ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के फैंस से मांगी माफी, प्रेग्नेंट पत्नी के बढ़ते पेट पर किया था मजाक

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 5:29 PM IST

हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को फिल्म ब्रह्मास्त्र की प्रमोशन के लिए साथ देखा गया था, जहां रणबीर ने पत्नी आलिया के प्रेग्नेंसी की वजह से बढ़ते पेट पर मजाक किया था. अब रणबीर ने पत्नी आलिया भट्ट के फैंस से सरेआम माफी मांग ली है.

Etv Bharatरणबीर कपूर
Etv Bharatरणबीर कपूर

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल के फैंस को इस गुडन्यूज का बेसब्री से इंतजार है. इधर, फैंस को इस गुडन्यूज के साथ-साथ रणबीर और आलिया की पहली अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज तक का सब्र नहीं हो रहा है. हाल ही में कपल को फिल्म प्रमोशन के लिए साथ देखा गया था, जहां रणबीर ने पत्नी आलिया के प्रेग्नेंसी की वजह से बढ़ते पेट पर मजाक किया था. अब रणबीर ने आलिया भट्ट के फैंस से सरेआम माफी मांग ली है.

जी हां, दरअसल, रणबीर ने 'ब्रह्मास्त्र' की प्रमोशन पर आलिया भट्ट के सभी फैंस से माफी मांगते हुए कहा है कि उन्हें इसका कोई अंदाजा नहीं था और वह बस इसे एक मजाक की तरह ले रहे थे. आखिर में उन्होंने कहा कि अपने उस भद्दे मजाक के लिए वह आलिया भट्ट के सभी फैंस से माफी मांगते हैं.

रणबीर कपूर ने आलिया के फैंस से मांगी माफी

बता दें, हालिया रिलीज फिल्म 'शमशेरा' के बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने के बाद फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं. अब एक्टर फिल्म की प्रमोशन के लिए निकल पड़े हैं. सबसे पहले रणबीर कपूर ने चेन्नई का दौरा किया. यहां वह, अकेले नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दमदार डायरेक्टर एस.एस राजामौली और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन संग पहुंचे हैं.

अब यहां से सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में रणबीर को एस.एस राजामौली के पैर छूते देखा जा रहा है. तो वहीं, दूसरे वीडियो में रणबीर कपूर साउथ इंडियन फूड का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. इस वीडियो में राजामौली और नागार्जुन भी रणबीर के साथ साउथ इंडियन फूड खा रहे हैं.

बता दें, रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' बीती 22 जुलाई को रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन के अंदर ही दम तोड़ गई थी. जबकि रणबीर कपूर फिल्म 'शमशेरा' से चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे थे.

अब रणबीर कपूर का करियर दांव पर लग गया है, क्योंकि इस साल 9 सितंबर को उनकी मच अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने जा रही है. अगर इस फिल्म का हाल भी 'शमशेरा' वाला रहा तो बॉलीवुड वेंटिलेटर पर आने की स्थिति में हो जाएगा.

बता दें, फिल्म का निर्देशन रणबीर कपूर के दोस्त अयान मुखर्जी ने किया है. इससे पहले इस जोड़ी ने फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' में साथ किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा कमाया था. अब 9 सितंबर को पता चलेगा कि डूबते बॉलीवुड को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' किनारे लगा पाती है या नहीं.

ये भी पढे़ं : Vikram Vedha Teaser OUT, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान का दिखा दमदार एक्शन

Last Updated :Aug 24, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.