ETV Bharat / entertainment

रजनीकांत का जबरा फैन, घर में ही बनवा डाला 'थलाइवा' का मंदिर, इतना है मूर्ति का वजन

author img

By ANI

Published : Nov 1, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 3:43 PM IST

Rajinikanth Temple: रजनीकांत के यूं तो काफी सारे फैंस है. लेकिन कम ही ऐसे फैंस जो थलाइवा के लिए कुछ कर जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला तमिलनाडु से सामने आया है, जहां एक फैन ने रजनीकांत के लिए मंदिर बनवाया है. वहीं मूर्ति का वजन जानकार आपके होश उड़ जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

तमिलनाडु: मेगास्टार रजनीकांत के एक जबरा फैन ने तमिलनाडु के मदुरै में अपने घर में थलाइवा को समर्पित कर एक मंदिर बनवाया है. खुद को रजनीकांत का फैन कहने वाले कार्तिक ने अपने घर के हिस्से को एक मंदिर में बदल दिया. इस मंदिर में उसने साउथ सुपरस्टार की मूर्ति स्थापित कर रखा है.

कार्तिक के मुताबिक, रजनीकांत की मूर्ति का वजन 250 किलो है. उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया, 'हमारे लिए रजनीकांत भगवान हैं. मैंने सम्मान के तौर पर उनके लिए एक मंदिर बनवाया है.' कार्तिक की बेटी अनुशिया ने भी रजनीकांत के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की. उसने बताया, 'हम रजनीकांत की मूर्ति की उसी तरह पूजा करते हैं जैसे हम मंदिर में भगवान की पूजा करते हैं.'

Rajinikanth fan
रजनीकांत का फैन कार्तिक

इस बीच, रजनीकांत 'जेलर' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. वह 'जेलर' में एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं जो अपने पुलिसकर्मी बेटे की मौत का बदला लेना चाहता है. मोहनलाल, शिवराजकुमार और जैकी श्रॉफ महत्वपूर्ण कैमियो में नजर आए थे. आने वाले महीनों में वह 'थलाइवर 170' में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. थलाइवर 170 का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल कर रहे हैं. बिग बी और रजनीकांत ने आखिरी बार 1991 में मुकुल आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म हम में साथ काम किया था.

यह भी पढ़ें:

Thalaivar 170 Shooting: 'थलाइवर 170' के सेट से बिग बी और रजनीकांत BTS तस्वीर वायरल, जानें कहां तक पहुंची फिल्म की शूटिंग

Last Updated : Nov 1, 2023, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.