ETV Bharat / entertainment

WATCH: म्यूजिकल चेयर से क्रिकेट तक, शादी की रस्मों से पहले मजेदार थी 'Ragneeti' की 'Bride vs Groom' की मस्ती भरी शाम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 7:03 PM IST

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने शादी से पहले की रस्मों और मजेदार पलों की झलकियां साझा की हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं, न्यूलीवेड कपल की प्री-वेडिंग की झलक...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. अपनी नई शुरुआत के लिए फैंस से खूब प्यार पाने वाले इस न्यूलीवेड कपल ने शादी के एक हफ्ते के बाद, शादी से पहले की रस्मों के वीडियो और तस्वीरें साझा कीं, जो काफी खूबसूरत पल के बारे में बयां कर रही हैं.

परिणीति ने ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की रस्मों से पहले की खास शाम की तस्वीरें और वीडियोज साझा की हैं और कैप्शन में लिखा है, 'हमारी पारंपरिक भारतीय शादी को शुरू करने के लिए, हमारे गैर-पारंपरिक रीति-रिवाजों के बारे में बताने का समय आ गया है.' नई नवेली दुल्हन ने प्री-वेडिंग के दौरान हुए गेम्स के बारे में बताया है. उन्होंने कैप्शन में आखिरी में लिखा है, 'अब, ट्रेंड के बारे में: यह सिर्फ जीत या हार के बारे में नहीं है. यह इनक्रेडिबल मोमेंट्स, चीयर्स, हंसी और सबसे महत्वपूर्ण रूप से बने संबंधों के बारे में है. हमारा चड्ढा-चोपड़ा वॉर एक एपिक बैटल युद्ध था, जहां दोनों साइड्स विजयी हुए और दिलों को वास्तव में जीत लिया गया.'

वहीं, राघव चड्ढा ने भी सोशल मीडिया पर अपने प्री-वेडिंग की मस्ती भरी शाम का वीडियोज और तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'हमारी शादी से पहले की "रस्में", जिसमें म्यूजिकल चेयर, लेमन एंड स्पून रेस, थ्री-लेग्ड रेस और क्रिकेट का दोस्ताना खेल जैसे खेल शामिल थे, वास्तव में आनंददायक थे. हालांकि चड्ढा इन खेलों में विजेता के रूप में नहीं उभरे, लेकिन हमने निश्चित रूप से चोपड़ा परिवार का दिल जीत लिया, खासकर परी का, जो हमारे परिवार का सबसे पसंदीदा सदस्य बन गया है. ऑफ कोर्स, हम में से कुछ लोगों पर युद्ध के घाव बचे थे.'

न्यूलीवेड कपल ने 29 सितंबर को अपनी ड्रीमी शादी की शॉर्ट वीडियो साझा किया था. दोनों ने यह वीडियो एक-दूसरे को डेडिकेट किया. कपल के इस स्वप्निल शादी का वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आया है. फैंस ने उन्हें नई शुरुआत के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 1, 2023, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.