ETV Bharat / entertainment

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने फिर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझे मारा, छिपाने पड़ते थे चोट के निशान

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 9:22 AM IST

कुछ समय पहले एक्ट्रेस सोमी अली ने सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान का नाम लिए बिना मारपीट और सिगरेट से जलाने के गंभीर आरोप लगाए थे. एक बार फिर सोमी ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कर उन्हीं आरोपों को दोहराया है.

Soli Ali allegations on Salman Khan
सोली अली के सलमान खान पर आरोप

हैदराबादः बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली (Bollywood actress Somi) एक बार फिर चर्चाओं में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर सलमान खान पर गंभीर आरोप (Somi Ali accuses Salman Khan) लगाए हैं. सलमान खान और सोमी अली 90 के दशक में रिलेशनशिप में थे. विज्ञापनों में भी दोनों कई बार साथ नजर आए हैं. हालांकि, जिस तरह के सोमी अली ने आरोप लगाए हैं, उसके बाद लगता ही नहीं है कि दोनों कभी रिलेशनशिप में थे.

सोमी अली ने इससे पहले ही सोशल मीडिया के जरिए सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने पहले भी गंभीर आरोपों वाली पोस्ट शेयर की, लेकिन बाद में डिलीट कर दिया. अब दोबारा एक्ट्रेस सोमी अली ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई है.

नो मोर टियर्स शुरू किया

सोमी अली ने लिखा, 'ये एनजीओ (नो मोर टियर्स) उन्होंने मानव तस्करी और घरेलू हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए शुरू किया था. उन्होंने ने पीड़ितों को बचाने के लिए 15 साल तक अपना खून-पसीना बहाया. इसे डिस्कवरी प्लस (Discovery+) पर एक डॉक्यूमेंट सीरीज के तौर पर भी दिखाया गया था'.

उन्होंने आगे लिखा कि 'ये बताना बहुत जरूरी है कि 'नो मोर टियर्स' की शुरुआत क्यों की गई. मैंने बचपन से ही घरेलू हिंसा झेली है. 5 साल की उम्र में यौन शोषण किया गया. फिर 9 साल की उम्र में पाकिस्तान में हाउस हेल्पर ने मेरा शारीरिक शोषण किया. 14 साल की उम्र में यूएस में दुष्कर्म हुआ. फिर इंडिया में उस इंसान ने घरेलू हिंसा की, जिसे मैंने 8 साल डेट किया. मैं उस शख्स का नाम लिए बिना इस बारे में बात कर चुकी हूं.'

सलमान पर आया क्रश

सोमी अली ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'उनके भारत आने का सबसे बड़ा कारण अभिनेता सलमान खान थे. 16 साल की उम्र में उन्हें सलमान पर क्रश हुआ. वे अमेरिका से भारत सलमान खान से शादी करने के लिए आई थीं, लेकिन नहीं पता था कि बड़े पर्दे पर निभाए जाने वाला किरदार रियल लाइफ से बिल्कुल अलग होता है.

सोमी अली एक अन्य पोस्ट में कहती हैं कि 'मुझे राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश से पुरस्कार मिला. मुझे अपने नो मोर टियर्स एनजीओ के लिए काफी सराहना मिल चुकी है. फिर भी आपको लगता है कि मुझे पब्लिसिटी स्टंट करने की जरूरत है और सलमान मेरे काम को स्वीकार करने वाले दो राष्ट्रपतियों से बड़े हैं?

'सलमान ने मुझे गाली दी'

सोमी ने आगे लिखा कि 'सलमान खान ने भारत में 'फाइट और फ्लाइट' डिस्कवरी सीरीज पर बैन लगाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. ऊपर से न्यूयॉर्क में उनके वकील मौजूद थे. जिन्होंने मुझे धमकी भरे मेल भेजे. ये भी कहा कि अगर मैंने सलमान के खिलाफ कुछ बोला, तो वो मुझे मार देंगे. मैं जब मुंबई में थी, तो सलमान खान मुझे गाली देते थे, पीटते थे. मेरी हाउस हेल्पर ने मेरा रोना देखा है. उसने मेरी चीख सुनकर ये भी कहा कि वो मुझे मारना बंद करें.'

उन्होंने लिखा कि 'उस समय मेरे मेकअप आर्टिस्ट अजय शेलार को मेरी गर्दन और कई अन्य जगहों पर फाउंडेशन लगाकर चोट के निशान छिपाने पड़ते थे. मैं जब स्टूडियो जाती थी, तो प्रोड्यूसर नोटिस करते और अजय से इसे ठीक करने के लिए कहते थे.'

आगे वो लिखती हैं, 'ये कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं है. मैं अकेली ऐसी नहीं, जिसके साथ सलमान ये सब किया है. पर मैं इसमें बाकियों को शामिल नहीं करूंगी. कई लोग तो FIR भी दर्ज करा चुके है'.

पहले भी लगाए आरोप

हालांकि, सोमी अली के आरोपों पर सलमान खान का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. वहीं, इससे पहले भी सोमी अली ने सलमान खान पर सोशल मीडिया के जरिए मारपीट का आरोप लगा चुकी हैं. हालांकि, फिर कुछ देर बाद ही अपनी पोस्ट को डिलीट भी कर देती हैं.


ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 16: घर में शालीन भनोट ने की तोड़फोड़, प्रियंका बोलीं- ये तेवर टीना के सामने दिखाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.