ETV Bharat / entertainment

Bheed First Glimpse : लॉकडाउन पर बनी फिल्म 'भीड़' की पहली झलक, याद आ जाएगा 1947 का भारत-पाक बंटवारा

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 12:54 PM IST

Bheed First Glimpse : : राज कुमार राव और भूमि पेडनेकर की लॉकडाउन पर आधारित फिल्म भीड़- ब्लैक एंड व्हाइट की पहली झलक सामने आ गई है. यहां देखें

Bheed In Black And White Teaser
राजकुमार राव

मुंबई : बॉलीवुड के दो हुनरमंद कलाकार राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म भीड़ का पहला टीजर जारी हो गया है. यह फिल्म देश और दुनिया से जुड़े कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन और इस दौरान लोगों को हुई परेशानियों से संबंधित अहम मुद्दे पर आधारित फिल्म है. फिल्म की टीजर भारत-पाक के 1947 के बंटवारे की याद दिलाता है. फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म मौजूदा साल में ही रिलीज होने जा रही है.

फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृ्ष्ण कुमार और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म बताई जा रही है. आर्टिकल 15 और थप्पड़ जैसी जोरदार फिल्में देने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले अनुभव सिन्हा ने फिल्म अनेक बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई.

भीड़ की स्टार कास्ट

राजकुमार राव और भूमि के साथ-साथ फिल्म में अपने अभिनय से पंकज कपूर और आशुतोष राणा इसे हाईलेवल पर लेकर जाएंगे. वहीं, फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा भी होंगी.

फिल्म की कहानी

फिल्म साल 2020 में लगे लॉकडाउन पर आधारित है. फिल्म में उन मार्मिक और दिल दहला देने वाले दृश्यो को दिखाया जाएगा, जिसमें लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों की ओर मीलों ही पैदल जा रहे थे. उन्हें क्या-क्या परेशानियां हुईं, यह सब अब देश के सामने इस फिल्म के जरिए पेश किया जाएगा. की फिल्म की पहली झलक पेश कर फिल्म निर्माताओं ने बताया है, 'हम कहानी बता रहे हैं उस वक्त की जब बंटवार देश में नहीं समाज में हुआ था भीड़, एक काले समय की कहानी, ब्लैक एंड व्हाइट में पेश है, 24 मार्च को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Badhaai Do Movie : 'बधाई दो' के एक साल पूरे, राजकुमार व भूमि ने पुरानी यादें की ताजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.