ETV Bharat / entertainment

Ram Charan-Upasana : 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन ने राम चरण को पिता बनने पर दी बधाई, पत्नी संग पहुंचे अस्पताल

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 2:44 PM IST

Ram Charan-Upasana : साउथ फिल्म इंडस्ट्री का मेगास्टार कपल राम चरण और उपासना कामिनेनी के घर शादी के 11 साल बाद एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. अब अल्लू अर्जुन ने राम चरण और उपासना को पेरेंट्स बनने की बधाई दी है.

Ram Charan-Upasana
अल्लू अर्जुन

हैदराबाद : आरआरआआर स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपसाना कामिनेनी कोनिडेला के लिए 20 जून को दिन बेहद स्पेशल है. इस दिन कपल ने पहली बार पेरेंट्स बनने के सुख का आभास किया है. कपल शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बना है, जिससे पूरे परिवार मे खुशियां ही खुशियां नजर आ रही हैं. राम चरण और उपासना को फैंस, रिश्तेदार और सेलेब्स बधाईयों के साथ खूब आशीर्वाद दे रहे हैं. अब पुष्पा फेम स्टार अल्लू अर्जुन ने अपने भाई राम चरण और उनकी पत्नी उपासना को पेरेंट्स बनने की बधाई दी है. इस बाबत अल्लू अर्जुन ने एक ट्वीट जारी किया है.

  • #WATCH | Telangana | Actor Allu Arjun and his wife Sneha leave from Apollo hospital in Hyderabad after meeting actor Ram Charan and his wife Upasana Kamineni who became parents to a baby girl today. pic.twitter.com/0kNxEER1fr

    — ANI (@ANI) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अल्लू ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मेरे सबसे प्यारे सुनहरे दिल वाले भाई राम चरण और मेरी सबसे प्यारी दयालु महिला उपसना को नई बेशकीमती चीज के आने पर हार्दिक बधाई'. अल्लू अर्जुन और राम चरण आपस की रिश्तेदारी में भाई-भाई हैं. दोनों ही स्टार एक ही फिल्म में काम भी कर चुके हैं.अल्लू अर्जुन उम्र में राम चरण से 3 साल बड़े हैं.

अल्लू 41 तो राम चरण 38 साल के हैं. बता दें, राम चरण ने साल 2012 में तो अल्लू ने साल 2011 में शादी रचाई थी. अल्लू अर्जुन को शादी से दो बच्चे एक बेटा और बेटी है और वहीं, राम चरण शादी के 11 साल बाद पिता बने हैं.

  • VIDEO | Actor Chiranjeevi visited Ram Charan and Upasana at Apollo Hospital in Hyderabad to meet his newborn granddaughter earlier today. pic.twitter.com/qHzSJYKsTp

    — Press Trust of India (@PTI_News) June 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राम चरण के पिता बनने से पूरे घर में खुशियां का माहौल है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर, फैंस और रिश्तेदार की बधाईयों का तांता लगा हुआ है. राम चरण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब एस. शंकर के निर्देशन में पूरी हुई फिल्म गेम चेंजर में नजर आएंगे. अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है.

ये भी पढे़ं : Ram-Upasana : Jr NTR समेत इन सेलेब्स ने पेरेंट्स बनने पर राम-उपासना को दी बधाई, फैंस के बीच जश्न का माहौल

ये भी पढे़ं : Chiranjeevi : पहली बार दादा बनने पर खुशी से झूम उठे मेगास्टार चिरंजीवी, बेटे राम-बहू उपासना को दिया खूब आशीर्वाद

ये भी पढे़ं : Ram Upasana : RRR स्टार राम चरण के घर गूंजी किलकारी, पत्नी उपासना ने दिया बेटी को जन्म

Last Updated : Jun 20, 2023, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.