ETV Bharat / entertainment

Adipurush : 'राम' के बाद भड़के 'लक्ष्मण' फेम एक्टर, बोले 'आदिपुरुष' ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 4:03 PM IST

Adipurush : टीवी सीरियल रामायण के 'राम' फेम एक्टर अरुण गोविल के बाद अब लक्ष्मण फेम एक्टर सुनील लहरी ने फिल्म आदिपुरुष की रचना को बकवास और शर्मनाक बताया है. जानिए फिल्म आदिपुरुष पर और क्या-क्या बोले लक्ष्मण?

Adipurush
टीवी सीरियल रामायण

मुंबई : रामायण को लेकर बनाई गई फिल्म 'आदिपुरुष' ने राम भक्तों को गहरी चोट पहुंचाई है. इस माइथोलॉजिकल फिल्म में राम से सीता, लक्ष्मण से हनुमान और रावण से लेकर मेघदूत तक रामायण के सभी अहम किरदारों को भद्दे डायलॉग और लुक से मटियामेट कर दिया है. देशभर में फिल्म को लेकर रोष है. थिएटर्स से बाहर आ रहे दर्शक के मुंह से फिल्ममेकर्स के लिए सिर्फ गालियां ही निकल रही हैं. रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार कर लोगों के लिए आज भी 'राम' माने जाने वाले एक्टर अरुण गोविल के बाद अब लक्ष्मण फेम एक्टर सुनील लहरी ने भी फिल्म से नाराजगी व्यक्त की है.

शर्मनाक है आदिपुरुष

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म आदिपुरुष देखने के बाद रामायण में लक्ष्मण का किरदार कर चुके एक्टर सुनील लहरी का मन अंदर से बेहद टूट चुका है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद अपने शब्दों में रामायण के इस रूप को शर्मनाक, लॉजिक से परे और बच्चों को मिस गाइड करने वाली फिल्म बताया है. साथ ही यह भी कहा कि फिल्म में लक्ष्मण के किरदार से भावुकता का दम घोट दिया है.

600 करोड़ रुपये में लगा दी आग

इतना ही नहीं आदिपुरुष देखने के बाद सुनील लहरी के मानसिक तौर से भी बहुत आहत हुए हैं. एक्टर ने कहा कि आदिपुरुष के मेकर्स ने रामायण की आत्मा का ही नाश कर दिया है. इन लोगों ने मॉडर्न एज में रामायण का नया मॉडल ऐसा पेश किया है, जिससे भारतीय संस्कृति की छवि पर बड़ा बुरा असर पड़ने वाला है. सुनील ने आगे कहा है कि फिल्ममेकर्स ने पहले तो यह दावा किया कि फिल्म वाल्मिकी की रामायण पर आधारित है, लेकिन आदिपुरुष में रावण को पुष्पक विमान की जगह चमगादड़ के ऊपर आता दिखाया है, जो कि समझ से परे है. अलग दिखाने के चक्कर ने इन लोगों ने 600 करोड़ रुपये में आग लगा दी है. एक्टर ने आगे कहा कि इन्होंने तो सारी उम्मीदों पर ही पानी फेर दिया.

'राम' अरुण गोविल भी हुए आहत

इससे पहले रामायण के 'राम' फेम एक्टर अरुण गोविल ने भी फिल्म आदिपुरुष देखने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की थी. एक्टर ने कहा था कि फिल्म में इतनी भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जोकि आजकल की आम भाषा से भी परे है.

ये भी पढे़ं : Adipurush की वजह से काठमांडू के बाद अब यहां भी बॉलीवुड फिल्मों पर बैन, नहीं चलेगी कोई हिंदी फिल्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.