ETV Bharat / city

वाराणसी की बेटी ने बनाया अनोखा यंत्र, बिना फ्रीज के मिलेगा ठंडा पानी

author img

By

Published : May 6, 2022, 4:42 PM IST

etv bharat
वाराणसी

काशी की बेटी ने एक अनोखा यंत्र बनाया है जिससे अब पानी व कोल्ड्रिंक्स की बोतलों को बिना फ्रिज व सुराही का प्रयोग किए भी ठंडा किया जा सकता है. इस यंत्र का नाम सोलर वॉटर बोतल कूलिंग सिस्टम है.

वाराणसी : भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में काम करना बेहद कठिन होता है. कई लोगों को काम के लिए धूप में बाहर निकलना पड़ता है. चिलचिलाती धूप के कारण कई बार अचानक से गला सूख जाता है. प्यास लगने लगती है लेकिन आस-पास ठंडा पानी नहीं मिलता. इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए काशी की बेटी आंचल सिंह ने एक अनोखा सोलर कूलिंग बेल्ट बनाया है. इससे घूमते-फिरते, दौड़ते-भागते ठंडा पानी उपलब्ध हो जाएगा. यह अनोखा सोलर कूलिंग बेल्ट साइकिल और मोटरसाइकिल पर भी आसानी से फिट हो जाएगा. इस सोलर बेल्ट को पानी की बोतल पर लगाने के बाद सौर उर्जा की मदद से पानी को ठंडा किया जा सकेगा.

वाराणसी की बेटी ने बनाया अनोखा यंत्र.

इस यंत्र का नाम सोलर वॉटर बोतल कूलिंग सिस्टम है. छात्रा आंचल सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर इस डिवाइस को बनाया है. छात्रा आगे भी इसी तरह की कई चीजों को बनाने की सोच रखती है.

किसी भी मौसम में पानी होगा ठंडा

वाराणासी की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा आंचल सिंह ने सोलर वाटर बोतल कूलिंग यंत्र तैयार किया है. यह किसी भी प्लास्टिक के पानी व कोल्ड्रिंक्स के बोतल पर लगाने से ठंडा करने का काम करता है. इस यंत्र को बनाने में 2 महीने का समय लगा है. इसमें लगभग 3 हजार रुपये का खर्च आया है. इसमें 6 वोल्ट सोलर प्लेट, थर्मल कुलिंग प्लेट 6, वोल्ट कूलिंग फैन, रबड़ बेल्ट इत्यादि सामान लगाए गए है.

महाराष्ट्र में पेट्रोल पंप पर काम करतें हैं पिता

वाराणसी के पांडेयपुर निवासी आंचल के पिता महाराष्ट्र के कल्याण में पेट्रोल पंप पर काम करतें हैं. आंचल महाराष्ट्र के कल्याण में (बि.के) बिरला कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. आंचल पढ़ाई के साथ-साथ स्मॉल किड्स नर्सिंरी स्कूल में पार्ट टाइम तीन हजार रुपये की नौकरी भी करतीं हैं. आंचल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया से काफी प्रभावित है.

आंचल का इन्नोवेशन गर्मी में पानी को ठंडा करने के लिए बनाया गया है. इस सोलर बेल्ट डिवाइस को किसी भी पानी की बोतल या कोल्ड्रिंक्स की बोतल पर एक घड़ी की तरह लगा दिया जाता है. सोलर को धूप में रखकर बोतल के पानी को ठंडा किया जाता है.

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने लाउडस्पीकर की मांग वाली याचिका को किया खारिज, कहा- ये मौलिक अधिकार नहीं

आंचल ने बताया कि यह डिवाइस तेज धुप में मोटरसाइकिल या साईकिल से सफर करने वालों के लिए काफी मददगार साबित होगा. लोग इस डिवाइस की मदद से बोतल के पानी को ठंडा कर सकते हैं. जो लोग धूप में रहते हैं और काम करतें हैं, वे भी इस डिवाइस की मदद से राहत पा सकते है. इस डिवाइस की खासियत यह है कि यह बिना बिजली के काम करता है और बेहद सस्ता भी है. आंचल ने बताया कि इस सोलर वॉटर कूलिंग से 1-2 लीटर पानी की बोतल को ठंडा होने में तक़रीबन 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है.

यदि इस प्रोजेक्ट को और बेहतर तरीके से बनाया जाए तो ये सोलर कूलिंग सिस्टम और भी कम समय में पानी की बोतल को ठंडा कर सकता है. इस कूलिंग सिस्टम में सोलर कूलिंग फैन के साथ थर्मल कुलिंग प्लेट को भी लगाया गया है. पानी से भरी बोतल के ऊपर बेल्ट लगने के बाद थर्मल कुलिंग प्लेट पानी के बोतल के बहारी सतह से चिपक जाता है. कुलिंग बेल्ट से लगे सोलर को जैसे-जैसे धुप मिलती है, थर्मल कुलिंग प्लेट की मदद से बोतल में भरा पानी भी ठंडा होने लगता है. धूप जितनी तेज होगी, पानी उतने ही जल्द ठंडा होगा.

आंचल ने बताया की इस सोलर वाटर कूलिंग को बनाने के लिए मेरठ के अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर, एमआईईटी कॉलेज ने उसकी मदद की है. आंचल ने आगे बताया की इस यंत्र को बनाने में उसे करीब 2 महीने का समय लगा और लगभग 3 हजार रुपये का खर्च आया है. इसे बनाने में 6 वोल्ट सोलर प्लेट, थर्मल कूलिंग प्लेट 6, वोल्ट कूलिंग फैन, रबड़ बेल्ट लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.