ETV Bharat / city

वाराणसी में खुला खादी का शोरूम, पूर्वांचल के कारीगरों को मिलेगा सुनहरा अवसर

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 12:12 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी को बढ़ावा देने के लिए शोरूम की सौगात दी है. इस शोरूम (Khadi Showroom open in Varanasi) में पूर्वांचल के कारीगरों को सुनहरा अवसर मिलेगा और लोग भी एक जगह से खादी की कई वैरायटी को खरीद सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: खादी के किसी भी उत्पाद को खरीदने के लिए लोगों को भटकने की जरूरत नहीं है. अब एक ही छत के नीचे खादी के सारे उत्पाद मौजूद हैं. वाराणसी में खादी का स्मार्ट सेंटर (Khadi Smart Center Varanasi) खोला गया है. इस शोरूम में खादी की कई वैरायटी मिलती हैं. यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

खादी से जुड़े कारीगरों को सीधा बाजार देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई योजना तैयार की है. इस नई योजना के तहत काशी में खादी प्लाजा बनाए जाने का प्लान है, जिसे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी के लोगों को देंगे. लेकिन इस प्लाजा से पहले काशी को स्मार्ट सेंटर (Khadi Showroom open in Varanasi) की सौगात दी गई है, जहां पर पूर्वांचल के कारीगर अपने उत्पादों को बेच सकेंगे.

जानकारी देते दुकानदार और ग्राहक
खादी का स्मार्ट सेंटर वाराणसी (Khadi Smart Center Varanasi) के तेलियाबाग स्थित खादी ग्रामोद्योग के परिसर में खोला गया है. 2 अक्टूबर को इस दुकान को काशीवासियों को समर्पित किया गया. इस दौरान दुकान में खादी के कपड़े की खरीदारी करने आए लोगों ने बताया कि इस दुकान के खुल जाने से उनके लिए आसानी हो गई है. अब खादी के कपड़े के लिए शहर के अलग-अलग सेंटरों में जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि अब एक ही स्मार्ट सेंटर में खादी की अलग-अलग वैरायटी के कपड़े और अन्य हर्बल उत्पाद भी मिल सकेंगे.महिला कारीगरों को मिलेगा लाभ: शोरूम (Khadi Smart Center Varanasi) में पुरुष के साथ महिला कारीगर भी अपनी दुकान सजाए हुए हैं और उन्हें काफी लाभ भी मिला है. महिला कारीगर ने बताया कि उन्हें लगा था कि यहां पर इतनी अच्छी बिक्री नहीं होगी, लेकिन दो दिनों के अंदर ही अच्छा परिणाम दिख रहा है. काफी संख्या में प्रतिदिन यहां पर खरीदार आ रहे हैं और अच्छी मात्रा में सामानों की बिक्री हो रही है. यहां पर कपड़ा खरीदने से लेकर के सिलाई तक की व्यवस्था है, इसलिए लोग और भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें- तीन महीने पहले PM मोदी ने किया था उद्घाटन, दुकानों का नहीं मिला खरीदार


काशी में सजा पूर्वाचल का खादी बाजार: इस स्मार्ट सेंटर (Purvanchal Khadi market in Kashi) में वाराणसी के पूर्वांचल के कारीगरों के जरिए 8 दुकानें लगाई गई हैं. जहां पर खादी की अलग-अलग वैरायटी के बने हुए कपड़े, फैब्रिक, कॉस्मेटिक उत्पाद, खाद्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद की वस्तुएं हैं. यह उत्पाद लोगों को भी खूब भा रहे हैं. खादी दुकानदारों का कहना है कि यह पूर्वांचल में पहला ऐसा स्मार्ट शोरूम खुला है, जहां पर एक ही छत के नीचे खादी के सभी सामान उलब्ध हैं. इससे पहले हमें सामान को बेचने के लिए इधर-उधर बाजार की तलाश करनी पड़ती थी, उसके बावजूद भी सही तरीके से हमारा सामान नहीं बिक पाता था. लेकिन, शहर में ये स्मार्ट सेंटर होने के कारण यहां पर आसानी से ग्राहक मिल सकते हैं.

तेलियाबाग के खादी ग्रामोउद्योग परिसर (Khadi Village Industries Complex of Teliabagh) में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक खादी प्लाजा बनाने की परियोजना है, जिसकी लागत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस प्लाजा को तीन मंजिला बनाया जाएगा. इसमें पहले और दूसरे तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल और तीसरे तल पर गेस्ट हाउस बनाया जाएगा. यहां भूतल पर खादी से बने कपड़े, कॉस्मेटिक उत्पाद, खाद्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद, वस्तुओं को सम्मिलित किया जाएगा. आगामी आने वाले दिनों में इसकी सुविधा लोगों को मिलेगी.

पढ़ें- टूरिस्ट अब एक पास से कर सकेंगे काशी भ्रमण, धरोहरों पर टिकट खरीदने की नहीं होगी झंझट

Last Updated : Oct 6, 2022, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.