ETV Bharat / city

मतगणना स्थल पर कूड़े की गाड़ी में मिले खाली बैलेट पेपर, सपाइयों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 11:01 PM IST

etv bharta
सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा

मुरादाबाद की मंडी समिति में मतगणना स्थल पर खाली बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. सपा ने कार्यकर्ताओं ने बिलारी तहसीलदार पर धांधली का आरोप लगाया है. सभी बक्सों को सील कर स्टॉक रूम से बाहर भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही.

मुरादाबाद. जिले की मंडी समिति में मतगणना स्थल के स्टॉक रूम के बाहर तीन बैलेट बॉक्स और लगभग 1400 खाली बैलेट पेपर मिले. इस पर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पर मौके पर प्रसाशनिक अधिकारी पहुंचे. इसके बाद जिलाधिकारी ने बिलारी विधानसभा के सपा प्रत्याशी के साथ स्टॉक रूम चैक किया.

इसमें 2000 खाली बैलेट पेपर के साथ एक बक्सा स्टॉक रूम में मिला. सपा कार्यकर्ताओं ने नायाब तहसीलदार पर धांधली का आरोप लगाते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मामले की जांच की जा रही.

सपाइयों ने किया हंगामा

बरेली और बनारस में भी कूड़े की गाड़ियों में ईवीएम मिलने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था. इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कार्यकर्ताओ से ईवीएम की रखवाली के लिए कहा था. मुरादाबाद में मंडी समिति मतगणना स्थल के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही मतगणना स्थल के अंदर जाने वाली हर गाड़ी की तलाशी लेनी शुरू कर दी. मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा 30 की नगर पालिका की बिना नंबर की गाड़ी अंदर प्रवेश की कोशिश कर रही थी. सपा कार्यकर्ताओं को संदेह होने पर जब उस गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में गद्दों के नीचे 3 खाली बैलेट बॉक्स और एक बक्से में खाली बैलेट पेपर के साथ सील और मोहर मिली.

बिलारी विधानसभा 30 से सपा प्रत्याशी फहीम भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. इसी दौरान नायाब तहसीलदार बिलारी के ऊपर सपाईयों की नज़र पड़ गई. पुलिसकर्मियों ने नायाब तहसीलदार को आक्रोशित सपाइयों की भीड़ से बचाकर मंडी समिति के गेस्ट हाउस में सुरक्षित किया.

स्टॉक रूम की चैकिंग के दौरान अंदर मिला वेल्ट पेपर से भरा बक्सा

मतगणना स्थल पर स्टॉक रूम के बाहर नगर पालिका की गाड़ी में तीन बैलेट बॉक्स और 1400 ब्लैंक बैलेट पेपर मिलने के बाद सपा कार्यकर्ताओं और बिलारी विधानसभा प्रत्याशी ने स्टॉक रूम की चेकिंग के लिए जिलाधिकारी के साथ स्टॉक रूम की चेकिंग करवाई. सपा कार्यकर्ताओं ने स्टॉक रूम में मेज पर रखे बॉक्स पर आपत्ति दर्ज की.

जब उसको खोल के देखा गया तो उसके अंदर भी करीब दो हजार ब्लैंक बैलेट पेपर निकले. इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने बक्से को सील करने की मांग की. अधिकारियों ने भी बक्से को सील कर बाहर भिजवा दिया. इस खबर को सुनते ही सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. मतगणना स्थल के गेट पर आकर हंगामा करने लगे. इसके बाद बिलारी विधानसभा प्रत्याशी फहीम के समझाने पर सभी कार्यकर्ताओं को वापस भेजा गया.

ज़िला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ये बैलेट पेपर बचे हुये हैं जो अब मतगणना स्थल के सामने ही एक स्थान पर सबकी सहमति से डबल लॉक में रखवा दिए गए हैं. जो भी मामला है, उसकी जांच करवाई जा रही है. बाक़ी बचे हुए बैलेट पेपर स्ट्रांग रूम रखवाये जा रहे हैं. अब आपत्ति के बाद उन्हें डबल लॉक में रखवा दिया गया हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Mar 9, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.