ETV Bharat / city

बाइक पर अवैध असलहे की पूजा करते हुए वीडियो वायरल, युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 5:43 PM IST

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकाश यादव (30) अल्लू नगर का रहने वाला है. युवक अपराधिक प्रवृत्ति का है. आकाश का बीते तीन दिनों पहले अवैध असलहे की पूजा (illegal weapon worship) करते हुये वीडियो वायरल हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी में मड़ियांव पुलिस ने अवैध असलहे की पूजा (illegal weapon worship) करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक का अवैध असलहे के साथ वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में मड़ियांव थाना प्रभारी का कहना है कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकाश यादव (30) अल्लू नगर का रहने वाला है. युवक अपराधिक प्रवृत्ति का है. आकाश का बीते तीन दिनों पहले अवैध असलहे की पूजा करते हुये वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने फिर से मिली सूचना के आधार पर आकाश यादव नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. वायरल वीडियो में युवक अवैध तमंचे में कलावा बांधकर और दो जिंदा कारतूस को बाइक पर रखकर पूजा करते हुए दिख रहा है.

युवक का वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें : काकोरी हत्याकांड: बुजुर्ग की हत्या मामले में चार गिरफ्तार, जानें क्या थी वजह

मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि तमंचे की पूजा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : औरैया में लड़के का शव भूसे के ढेर से बरामद, तीन दिन से था लापता

Last Updated : Sep 30, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.