ETV Bharat / city

लखनऊ में महिला की मौत, मिशनरी अस्पताल पर लापरवाही के आरोप

author img

By

Published : Jan 29, 2022, 10:54 PM IST

शनिवार को लखनऊ में महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने निरालानगर मिशनरी अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.

ईटीवी भारत
लखनऊ में महिला की मौत

लखनऊ: शनिवार को राजधानी स्थित मिशनरी अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगा. परिजनों के मुताबिक महिला मरीज के ऑपरेशन के वक्त स्टंट डालने में लापरवाही हुई. हालत गम्भीर होने पर मरीज को पीजीआई शिफ्ट कराया गया. वहां पर महिला की मौत हो गई. परिजनों ने डीएम और सीएमओ से इस मामले की शिकायत की. लखनऊ में महिला की मौत के मामले में अधिकारियों से कार्रवाई की मांगी की.


हरदोई निवासी सुमन देवी को पेट में दर्द शुरू हुआ, तो पति अशोक कुमार उनको निराला नगर के मिशनरी अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टर ने देखकर सिटी स्कैन समेत खून की दूसरी जांचें कराई गईं. जांच रिपोर्ट में डॉक्टर ने मरीज के पेट में छह एमएम की सामान्य गांठ बताई. ऑपरेशन कर गांठ को निकालने की सलाह दी. ईसीआरपी विधि से ऑपरेशन हुआ. इसके बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- जानिए अब्दुल्ला आजम के खिलाफ अपना प्रत्याशी उतारने के सवाल पर क्या बोलीं अनुप्रिया पटेल

पति अशोक के मुताबिक डिस्चार्ज होने के बाद उनकी पत्नी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला गांठ बरकरार है. अब मरीज के पेट में पानी भर गया. पेट से पानी निकाला गया. बाद में डॉक्टरों ने सुमन को पीजीआई रेफर कर दिया. वहां पर जांच के दौरान कैंसर की पुष्टि हुई. इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.