ETV Bharat / city

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: नामांकन वापसी का आखिरी दिन आज, मतदान कल

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 6:42 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 7:28 AM IST

up block pramukh election 2021
up block pramukh election 2021

प्रदेश के 826 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र आज दाखिल किए गए. आज नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. मतदान 10 जुलाई को संपन्न कराया जाएगा.

लखनऊ: प्रदेश के 826 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए नामांकन पत्र गुरुवार को दाखिल किए गए. नामांकन पत्रों की जांच आज होनी है. प्रत्याशी आज दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. मतदान 10 जुलाई को होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

प्रत्याशियों ने गुरुवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए. आज प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. आज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव और मतगणना कराई जाएगी. इसके बाद 12 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के पद पर निर्वाचित प्रत्याशी का शपथ ग्रहण कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- RSS प्रान्त प्रचारकों की बैठक आज से, पांच राज्यों के चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था और पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी कराए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं. आयोग ने अधिकारियों से कहा है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलती है तो उसकी तत्काल सूचना निर्वाचन आयोग को दी जाए. गुरुवार को नामांकन के दौरान कुछ जिलों में हिंसा हुई. उत्तरप्रदेश के बांदा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, जालौन, उन्नाव, हमीरपुर समेत कई जिलों हंगामा हुआ था.

समितियों का होगा गठन
शपथ ग्रहण के बाद क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की पहली बैठक होगी एवं समितियों का भी गठन कराया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव पास कराने का काम किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर काम तेजी से कराया जा सके.

Last Updated :Jul 9, 2021, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.