ETV Bharat / city

लेखपाल परीक्षा में धरे गए 21 'मुन्ना भाई', अखिलेश ने ट्वीट करके सरकार पर साधा निशाना

author img

By

Published : Jul 31, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 11:00 PM IST

पकड़े गए सॉल्वर
पकड़े गए सॉल्वर

राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में स्पेशल टास्क फोर्स ने मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, लखनऊ और कानपुर की एसटीएफ यूनिट ने कुल मिलाकर लगभग 21 सॉल्वर को गिरफ्तार किए.

लखनऊ: राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में स्पेशल टॉस्क फोर्स ने प्रदेश के कई स्थानों से सॉल्वर और गैंग लीडर्स गिरफ्तार किए हैं. परीक्षार्थी की जगह पर यह 'मुन्ना भाई' परीक्षा देते हुए एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं. मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, लखनऊ और कानपुर की एसटीएफ यूनिट ने कुल मिलाकर लगभग 21 सॉल्वर गिरफ्तार किए हैं. इनके कब्जे से ब्लूटूथ, इयरबर्डस और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

एसटीएफ की मेरठ इकाई ने परीक्षार्थी संदीप कुमार की जगह पर परीक्षा देने आए सॉल्वर मोहित को गिरफ्तार किया. अब उससे एसटीएफ गैंग लीडर की पूछताछ कर रही है. इसी तरह एसटीएफ की प्रयागराज टीम ने मुख्य अभियुक्त विजयकांत पटेल, दिनेश कुमार यादव, सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. विजय कांत पटेल ने राजस्व लेखपाल परीक्षा में कुल सात अभ्यर्थियों में प्रत्येक से 10-10 लाख रुपये लिए थे और सभी को ब्लूटूथ, ईयरबर्डस और ब्लूटूथ डिवाइस दिए थे. पुष्पेंद्र को वाराणसी की एसटीएफ फील्ड यूनिट ने गिरफ्तार किया. जय सिंह पटेल, रणविजय, जितेंद्र सिंह और रवि कुमार को कानपुर नगर की एसटीएफ फील्ड इकाई ने गिरफ्तार किया.

एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी ने सॉल्वर राज नारायण यादव को गिरफ्तार किया. प्रयागराज एसटीएफ की सूचना पर वाराणसी एसटीएफ ने पुष्पेंद्र सिंह को ब्लूटूथ डिवाइस और कान में लगे माइक सहित धर दबोचा. एसटीएफ बरेली की फील्ड इकाई ने सॉल्वर राजीव कुमार को भी गिरफ्तार किया.

एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने सॉल्वर राजू कुमार को धर दबोचा. इसी तरह लखनऊ की एसटीएफ टीम ने सॉल्वर संजय कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया. पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ मुख्यालय टीम ने वाराणसी से दिलीप गुप्ता को गिरफ्तार किया. प्रयागराज एसटीएफ यूनिट ने नैनी से दिनेश कुमार साहू को धर दबोचा. इसके अलावा लेखपाल भर्ती में फ्रॉड (fraud in lekhpal recruitment exam) करने पर गोंडा से सलीम वारसी को भी गिरफ्तार किया गया.

एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने दी जानकारी: राजस्व लेखपाल मुख्य भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर्स को लेकर एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि 12 जनपदों में 501 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था. इसमें एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि कुछ गैंग्स सॉल्वर्स का इस्तेमाल करके परीक्षा की शुचिता को दूषित कर रहे हैं. कुछ गैंग्स सॉल्वर्स के माध्यम से ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करके अभ्यर्थियों को अनुचित नकल कराने का प्रयास किया जा रहा है. इस तरह सॉल्वर्स की गिरफ्तारी हुई है.

जानकारी देते एडीजी अमिताभ यश

कुल 21 सॉल्वर्स पूरे उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि नरेंद्र कुमार पटेल का गैंग जो कई लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कराने का प्रयास कर रहा था, उसकी गिरफ्तारी भी हुई है. साथ ही उनके अन्य साथियों के निर्देश पर जो परीक्षा दे रहे थे उनकी भी गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई है. इसके अलावा प्रयागराज से विजय कांत पटेल नाम के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. वह पुराना शिक्षा और नकल माफिया है. उसके गैंग से संबंधित लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वह ब्रीजा गाड़ी में लोगों को बिठाकर नकल कराने का प्रयास कर रहा है.

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है. इससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले. इससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं. भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है.

  • आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूँजीपतियों के यहाँ श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं।
    भाजपा वेतन-पेंशन के ख़िलाफ़ है। pic.twitter.com/azkSin0UMD

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कानपुर में लेखपाल भर्ती परीक्षा में पकड़े गए साल्वर: शहर के नवाबगंज स्थित डीपीएस इंटर कॉलेज में आयोजित लेखपाल भर्ती परीक्षा से नवाबगंज थाना पुलिस ने प्रयागराज निवासी करन कुमार को सॉल्वर के तौर पर पकड़ लिया. पुलिसकर्मियों का कहना था, कि करन कान में डिवाइस लगाकर पेपर दे रहा था. नवाबगंज थाना में पुलिस ने करन से पूछताछ शुरू कर दी है. लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर सुबह से ही पुलिस और प्रशासन के आला अफसर कई केंद्रों का निरीक्षण कर चुके थे. हालांकि जैसे ही दोपहर में एक सॉल्वर के पकड़े जाने की जानकारी सामने आई तो अफसरों के होश उड़ गए.

कानपुर में पकड़ा गया सॉल्वर
कानपुर में पकड़ा गया सॉल्वर

वहीं, कानपुर के गोविंद नगर के मायादेवी इंटर कॉलेज में जयदेव पटेल नाम का अभ्यार्थी को एसटीएफ ने पकड़ा. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभ्यार्थी हाईकोर्ट में अधिवक्ता है. अभ्यार्थी हाथों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और ब्लू टूथ के जरिए प्रयागराज में बैठे सॉल्वर से जुड़ा हुआ था. अभ्यार्थी प्रयागराज से कानपुर में लेखपाल की परीक्षा देने आया था. वहीं इस सब के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक अभ्यार्थी ब्लुटूथ और अन्य डिवाइस का प्रयोग करते दिखाई दे रहा है.

वायरल वीडियो

बरेली में भी सॉल्वर गैंग: वहीं, बरेली जिले से भी एसटीएप की टीम लेखपाल भर्ती परीक्षा में से एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. यह 'मुन्ना भाई' रामपुर के रहने वाले परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. इसके बदले 10000 रुपये एडवांस भी लिए गए थे. फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है. यह अभ्यार्थी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रिंकू के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.

बरेली में पकड़ा गया सॉल्वर
बरेली में पकड़ा गया सॉल्वर

बरेली एसटीएफ यूनिट के प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उनको मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक 'मुन्ना भाई' दूसरे परीक्षार्थी की जगह बैठकर बरेली के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहा है. इसके बाद हमने कॉलेज पहुंच कर राजीव नाम के सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया. राजीव से पूछताछ में पता चला कि वह बिहार के नालंदा के रहने वाला है. इसने रिंकू की जगह परीक्षा देने के लिए 10000 रुपये एडवांस में लिए थे.

गिरफ्तार अभ्यार्थी एमए पास है और दिल्ली में रहकर SSC परीक्षा की तैयारी कर रहा है. यही से राजीव ने रिंकू से किसी तरह संपर्क किया और सॉल्वर बन गया. पकड़ा गए सॉल्वर राजीव कुमार ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने कितने रूपय में डील फिक्स की थी और कौन-कौन इस में शामिल है.

वाराणसी से गिरफ्तार मुन्ना भाई ने उगले राज:लेखपाल परीक्षा में एसटीएफ ने वाराणसी से भी साल्वरों को दबोचा है. गिरफ्तारी के बाद सरगना विजयकांत पटेल ने अपना जुर्म स्वीकार किया. इस दौरान उसने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं. आरोपी ने बताया कि परीक्षा पास कराने के लिए उसने 7 कैंडिडेट से 10-10 लाख रुपए लिए थे. सभी को ब्लूटूथ, ईयर बर्ड और ब्लूटूथ डिवाइस दी थी. इसमें वाराणसी के परीक्षा केन्द्र उदय प्रताप इण्टर कॉलेज से गिरफ्तार अभ्यर्थी पुष्पेन्द्र और कानपुर के श्रीमती माया देवी बालिका इण्टर कॉलेज से गिरफ्तार जयसिंह पटेल, दोनों अभ्यर्थियों को बोला की परीक्षा केंद्र पर डिवाइस ऑन रखना.

यह भी पढ़ें:फिरोजाबाद से चलता था गैंग, कोचिंग सेंटर पर बनते थे क्लाइंट, जानिए देते थे दूसरों की जगह परीक्षा

पेपर आउट होते ही सभी प्रश्नों का उत्तर अलग-अलग मोबाइल से ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से बताया जायेगा. वहीं एसटीएफ के अनुसार मुख्य अभियुक्त विजय कान्त पटेल नकल शिक्षा माफिया है. वह डॉ. केएल पटेल के आईटीआई कॉलेज, मुबारकपुर में लगभग तीन साल तक शिक्षक के रूप में कार्य कर चुका है. वहीं से इस धन्धे में लिप्त हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jul 31, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.