ETV Bharat / city

यशवंत सिन्हा ने नेताजी को बोला था ISI का एजेंट, शिवपाल ने समर्थन को लेकर अखिलेश पर उठाए सवाल

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 6:27 PM IST

etv bharat
शिवपाल सिंह यादव ने किया ट्वीट

शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सपा के वर्तमान नेतृत्व में राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है, जिसने हम सभी के अभिभावक आदरणीय नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को आईएसआई का एजेंट बताया था.

लखनऊ: जसवंत नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव (MLA Shivpal Singh Yadav) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) को पत्र लिखा है और ट्वीट भी किया है. पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Presidential candidate Yashwant Sinha) को समर्थन देने का विरोध किया है. तर्क भी दिया है कि यशवंत सिन्हा ने पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था और पार्टी को यशवंत सिन्हा का समर्थन नहीं करना चाहिए.

etv bharat
शिवपाल सिंह यादव का पत्र

शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सपा के वर्तमान नेतृत्व में राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है, जिसने हम सभी के अभिभावक आदरणीय नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को आईएसआई का एजेंट बताया था. पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है. नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं.

शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश को लिखे पत्र में कहा कि मैं आपका और समाजवादी पार्टी के शुभचिंतकों का ध्यान एक बेहद गंभीर और संवेदनशील विषय की ओर दिलाना चाहता हूं. यह नियति की अजीब विडंबना है कि समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है, जिसमें हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा और ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेता जी को उनके रक्षा मंत्रित्वकाल में पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आईएसआई का एजेंट बताया था.

इसे भी पढ़ेंः बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे विकास का जीवंत प्रमाण है: सीएम योगी

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि, समाजवादी पार्टी को राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर एक अदद समाजवादी विरासत वाला नाम न मिला. यह कहते हुए मुझे दुख हो रहा है कि जो समाजवादी कभी नेताजी के अपमान पर आग बबूला हो जाते थे. आज उसी विरासत के लोग नेताजी को अपमानित करने वाले व्यक्ति का राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन कर रहे हैं. ऐसा लगने लगा है कि पूरी पार्टी मजाक का पात्र बन कर रह गई है. प्रिय अखिलेश जी मुझे अपनी सीमाएं पता हैं. आप समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं. ऐसे में मेरा सुझाव है कि उपरोक्त बिंदुओं के आलोक में अपने फैसले पर पुनर्विचार करें.

गौरतलब है कि, राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर समर्थन जुटाने के दौरान भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लखनऊ में द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर शिवपाल सिंह यादव को भी आमंत्रित किया गया था और वह यहां पहुंचे भी थे. उसी समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल सिंह यादव राष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्योति मुर्मू का समर्थन करेंगे.

आज उनके इस ट्वीट और अखिलेश को लिखे पत्र से यह साबित भी हो गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही यशवंत सिन्हा अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए लखनऊ आए थे. एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव उनका स्वागत करने गए थे और पार्टी कार्यालय पर उन्होंने बैठक भी की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.