ETV Bharat / city

लखनऊ होकर गुजरेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, नई दिल्ली सहरसा के बढ़ाए गए फेरे

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 7:36 PM IST

रेलवे प्रशासन ने त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja special train) के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है.

स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन

लखनऊ. रेलवे प्रशासन ने त्यौहार में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja special train) के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है. ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 21, 26 और 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से और 22, 27 और 30 अक्टूबर को सहरसा से तीन फेरों के लिए चलाई जाएगी. वहीं पूजा स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेगी.


04068 नई दिल्ली-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 21, 26 व 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.50 बजे, बरेली से 05.50 बजे, लखनऊ से 11.25 बजे, गोंडा से 14.00 बजे, गोरखपुर से 16.55 बजे, छपरा से 20.05 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.40 बजे, समस्तीपुर से 23.45 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 00.55 बजे, खगड़िया से 01.47 बजे और सिमरी बख्तियारपुर से 02.47 बजे छूटकर सहरसा 03.30 बजे पहुंचेगी.


वहीं वापसी यात्रा 04067 सहरसा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 22, 27 व 30 अक्टूबर को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 07.22 बजे, खगड़िया से 08.07 बजे, बरौनी से 09.15 बजे, समस्तीपुर से 10.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.10 बजे, हाजीपुर से 12.15 बजे, छपरा से 14.00 बजे, गोरखपुर से 17.10 बजे, गोंडा से 19.35 बजे, लखनऊ से 22.05 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.00 बजे और मुरादाबाद से 02.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 07.10 बजे पहुंचेगी.

04028/04027 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्टूबर को और मुजफ्फरपुर से 27 अक्टूबर को एक फेरे के लिये किया जायेगा. 04028 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा विशेष गाड़ी 26 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से 12 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 15.35 बजे, चन्दौसी से 17.25 बजे, लखनऊ से 23.15 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर 04.45 बजे, छपरा से 07.45 बजे और हाजीपुर से 09.20 बजे छूटकर 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04027 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 27 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से एक बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 13.55 बजे, छपरा से 15.35 बजे, गोरखपुर से 18.45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.35 बजे, चन्दौसी से 04.30 बजे और मुरादाबाद से 05.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 10.10 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : बनारस में भी लगेगा इंटरनेशनल क्रिकेट का तड़का, आज से शुरू होगी स्टेडियम के लिए जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के नौ, शयनयान श्रेणी के 13 और एस.एल.आर. के दो कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक प्रवेश के लिए 11 अक्टूबर तक होगी काउंसलिंग, यह है प्रक्रिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.