ETV Bharat / city

लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष बने मनोज कुमार गुप्ता, मिला ये बड़ा टार्गेट

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 8:31 PM IST

etv bharat
लोक निर्माण विभाग इंजीनियर इन चीफ मनोज कुमार गुप्ता

बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (Public Work Department) को नए विभागाध्यक्ष मिल गए हैं. मनोज कुमार गुप्ता (Manoj Kumar Gupta) को इंजीनियर इन चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (Public Work Department) को लंबे समय के बाद नए विभागाध्यक्ष मिल गए. अब तक प्रमुख अभियंता का काम देख रहे मनोज कुमार गुप्ता (Manoj Kumar Gupta) को विभागाध्यक्ष यानी कि इंजीनियर इन चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनोज कुमार गुप्ता को शासन ने तुरंत पदभार संभालने और काम शुरू करने को कहा है.

ईटीवी भारत
मनोज कुमार गुप्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पीडब्ल्यूडी को 30 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करना है. ऐसे में मनोज कुमार गुप्ता की जिम्मेदारी और भी अहम हो गई है. पांच साल तक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पीडब्ल्यूडी विभाग का कार्यभार देख रहे थे. अब यह जिम्मेदारी कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को दी गई है.

मनोज कुमार गुप्ता गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे. उनके सामने फिलहाल सबसे बड़ा टास्क पीडब्ल्यूडी की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराना है. इसके अलावा अयोध्या, वृंदावन, मथुरा काशी और ऐसे ही अन्य धार्मिक स्थलों वाले शहरों में सड़कों को दुरुस्त करने का काम ही पीडब्ल्यूडी करेगा.

ये भी पढ़ें- लाउडस्पीकर विवाद को लेकर सीएम योगी के फैसले पर क्या बोले अयोध्या के संत


दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद का सभी अधिकारियों को निर्देश है कि वे विभाग की 100 दिन, 6 महीने और 2 साल की योजना पर काम करें, ताकि बदलाव तुरंत दिखाई दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.