ETV Bharat / city

लोहिया अस्पताल में शौचालयों पर लगे ताले, जगह-जगह फैली गंदगी, मरीजों को नहीं मिल रही दवा

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 4:59 PM IST

लोहिया अस्पताल का हाल इस समय ज्यादा खराब है. यह प्रदेश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक है. यहां प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए आते हैं. अस्पताल में जगह-जगह गंदगी फैली है. वहीं अस्पताल परिसर के कई शौचालयों में ताला लटका है.

लोहिया अस्पताल का हाल
लोहिया अस्पताल का हाल

लखनऊ : लोहिया अस्पताल का हाल इस समय ज्यादा खराब है. यह प्रदेश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक है. यहां प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए आते हैं. बीते दिनों हॉस्पिटल ब्लॉक में लोहिया अस्पताल का विलय हो गया, जिसके कारण यहां पर ओपीडी में इलाज के लिए मरीज को 100 रुपये का पर्चा बनवाना पड़ रहा है. इसके बावजूद मरीजों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में जगह-जगह गंदगी फैली है. वहीं अस्पताल परिसर के कई शौचालयों में ताला लटका है.


ओपीडी में लंबी लाइन : लोहिया अस्पताल में ओपीडी में दिखाने के लिए रोजाना पांच हजार से अधिक मरीज आते हैं. सुबह 7 बजे से ही मरीज व तीमारदार पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन में लग जाते हैं. दो-तीन घंटे लाइन में लगने के बाद मरीजों को पर्चा मिल पाता है. इसमें भी कभी-कभी सर्वर डाउन रहता है तो कभी ठप्प हो जाता है. सोमवार को भी सर्वर डाउन होने के कारण मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ा. वहीं पर्चा काउंटर के बाहर मरीजों में आपस में ही लड़ाई हो गई. दरअसल भीड़ इतनी थी कि जिन मरीजों को इमरजेंसी थी वह लाइन से हटकर किनारे से काउंटर पर पर्चा बनवाने लगे. जिसका मरीजों ने विरोध किया.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला



मरीजों ने बताया कि अस्पताल में दवायें नहीं मिल रही हैं. खाली हाथ यहां से लौटना पड़ रहा है. यहां तक कि जन औषधि केंद्र में भी दवायें नहीं मिल रही हैं. ऐसे में मजबूरी में हमें निजी पैथोलॉजी से दवायें खरीदनी पड़ रही हैं. इसके अलावा कई मरीज तो ऐसे हैं जो अन्य जिले से इलाज के लिए आए हैं. महंगी दवा खरीदने में सक्षम नहीं हैं. अस्पताल परिसर में वह लोगों से पैसे मांग रहे हैं.

लोहिया अस्पताल का हाल
लोहिया अस्पताल का हाल



शौचालय में लटका ताला : लोहिया अस्पताल के परिसर में एक नहीं बल्कि कई शौचालय हैं. अधिकांश गंदे पड़े हैं. कई के बाहर ताला लटका है. ऐसे में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई महिला मरीजों ने कहा कि अस्पताल परिसर में शौचालय ढूंढते-ढूंढते थक गए, लेकिन एक भी ऐसा नहीं मिला जहां सफाई हो और ताला खुला हो.

लोहिया अस्पताल का हाल
लोहिया अस्पताल का हाल

ये भी पढ़ें : Lucknow Viral Video: शॉपिंग मॉल के सामने रईसजादियों की खुली नौटंकी, नशे में की युवक की पिटाई

अस्पताल की डायरेक्टर सोनिया नित्यानंद का कहना है कि पैथोलॉजी में कुछ दवायें समाप्त हुई हैं. जिसको लेकर हमने ऑनलाइन ऑर्डर कर दिया है. जल्द ही सभी दवायें उपलब्ध होंगी. कर्मचारियों को कहा गया है कि वह सुबह शाम दोनों समय सफाई करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.