ETV Bharat / city

यूपी सरकार के साथ मिलकर अकाउटेंट तैयार करेंगे ICAI के सदस्य, जानिए कैसे मिलेगा रोजगार का अवसर

author img

By

Published : May 28, 2022, 5:45 PM IST

12वीं की पढ़ाई पूरी करने वाले उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार की यूपी स्किल डेवेलपमेंट सोसाइटी के साथ मिलकर द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI ) की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है.

etv bharat
ICAI के सदस्य

लखनऊ : 12वीं की पढ़ाई पूरी करने वाले उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार की यूपी स्किल डेवेलपमेंट सोसाइटी के साथ मिलकर द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI ) की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है.

इसके तहत युवाओं को अकाउंटिंग के लिए तैयार किया जाएगा. दावा है कि प्रदेश की तरह ग्राम पंचायत पर अकाउंटिंग के लिए इन्हें तैयार किया जाएगा. इंस्टीट्यूट की ओर से यूपी स्किल डेवेलपमेंट सोसाइटी और द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के बीच एक समझैते पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं.

शैलेन्द्र पालीवाल,सीएमए

इसे भी पढ़ेंः यूपी बजट: विधायकों का महंगाई भत्ता बढ़े, विधायक निधि की राशि हो 5 करोड़: आराधना मिश्रा, कांग्रेस

द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Cost Accountants of India) की ओर से लखनऊ में आयोजित 60वें नेशनल कॉस्ट कन्वेंशन में यह एमओयू की घोषणा की गई. सीएमए शैलेंद्र पालीवाल ने बताया कि दुकानों से लेकर पंचायत स्तर तक में आर्थिक लेन-देन होते हैं. इसकी बहीखाता रखने के लिए किसी अकाउटेंट की जरूरत नहीं होती बल्कि अकाउंट्स की सामान्य जानकारी रखने वाले युवक भी काम संभाल सकता है. अब इसके लिए छात्रों को तैयार किया जाएगा. जल्द ही इंस्टीट्यूट इस कोर्स के साथ युवाओं के बीच में होगा.

ICAI के स्टूडेंट्स के लिए यह फायदा : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और आईसीएआई के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने बताया कि इस एमओयू के बाद वे विद्यार्थी जिन्होने आईसीएआई से अपना पाठ्यक्रम पूर्ण किया है. उनको क्रेडिट ट्रान्सफर का लाभ मिलेगा. वे सहजता से इग्नू द्वारा संचालित एमबीए, एम कॉम, बी.कॉम आदि पाठ्यक्रमों को कम समय में पूर्ण कर पायेंगे.

उन्होंने कहा कि क्रेडिट ट्रांस्फर का अर्थ है कि किसी भी अन्य विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी को उस विश्वविद्यालय से उसके द्वारा प्राप्त क्रेडिट के आधार पर किसी भी समकक्ष डिग्री/डिप्लोमा कार्यक्रम को पूरा करने के लिए इग्नू में प्रवेश लेने की अनुमति देना. इस प्रकार से पंजीकृत विद्यार्थी को ऐसे पाठ्यक्रमों के लिए इग्नू में परीक्षा नहीं देनी होगी जो समकक्ष हों. जिसके लिए उसने उपयुक्त क्रेडिट प्राप्त किए हों और उपाधि/डिप्लोमा प्रदान करने के लिए इग्नू की आवश्यकताओं को पूरा कर लिया हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.