ETV Bharat / city

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 86 लाख रुपए से अधिक का सोना

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 9:49 PM IST

खनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना
खनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना

20:28 September 01

लखनऊ : राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर बुधवार को रियाद से आए यात्री के पास से लगभग 1661 ग्राम सोना बरामद हुआ. इस दौरान कस्टम अधिकारियों ने यात्री से सोने के बारे में पूछताछ की. पूछताछ में यात्री सोने के बारे में कोई कागजात नहीं दिखा पाया. सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत सोने को जब्त कर यात्री को हिरासत में लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आर्थिक अपराध के समक्ष प्रस्तुत किया गया.


लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर बुधवार को रियाद से आई सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एसवी 894 के यात्रियों की जांच चल रही थी. इसी दौरान एक यात्री ने ग्रीन चैनल से निकलने का प्रयास किया. तभी स्कैनर ने किसी धातु के होने का संकेत दिया. इस पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री को रोककर उसकी सघन तलाशी ली. यात्री ने बेल्ट के नीचे पेस्ट के रूप में सोने को छुपा कर रखा था. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए सोने का वजन 1661 ग्राम है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 8670420 रुपए है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में पकड़ा गया लाखों का फर्जी बिल तैयार करने वाला मीटर रीडर, FIR दर्ज

राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर सोना तस्कर लगातार किसी न किसी रूप में सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. बीते 3 अगस्त को कस्टम विभाग ने लखनऊ एयरपोर्ट पर डस्टबिन में रखा लगभग 36.7 लाख का सोना बरामद किया था.

यह भी पढ़ें : लूट और चोरी करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

Last Updated :Sep 1, 2022, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.