ETV Bharat / city

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले 4 युवक गिरफ्तार, CM Yogi ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 7:57 AM IST

Updated : Jul 19, 2022, 3:29 PM IST

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लुलु मॉल को लेकर हो रहे बवाल से निपटने के लिए सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की है.

etv bharat
लुलु मॉल विवाद को लेकर सीएम योगी सख्त,

लखनऊ : लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इंदिरानगर निवासी मोहम्मद रेहान, लखीमपुर खीरी निवासी आतिफ खान, खुर्रमनगर निवासी मोहम्मद लुकमान व सीतापुर निवासी नोमान को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ये चारों खुर्रमनगर थाना इंदिरानगर में रहते हैं. इनमें लुकमान व नोमान दोनों सगे भाई हैं और एक ही मोहल्ले में रहते थे.

गौरतलब है कि 13 जुलाई को लुलु मॉल के अंदर बिना अनुमति के 8 युवकों का नमाज पढ़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इनमें से 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चारों युवक मुस्लिम है और इन्होंने गुट बनाकर लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ी थी. लखनऊ का लुलु मॉल उद्घाटन के पहले से ही चर्चा में आ गया था. इसकी खासियत, तस्वीरें, मालिक का नाम, लुलु का मतलब, ये सभी चीजें गूगल पर सर्च की जाने लगीं.

इसके बाद 10 जुलाई को उद्घाटन करने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे और मॉल के मालिक यूसुफ अली ने खुद ड्राइव कर योगी को घुमाया. लुलु मॉल के उद्घाटन के 4 दिन बाद ही मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया और कोहराम सा मच गया. हिंदू संगठनों ने कहा मॉल में नमाज़ हुई है, हनुमान चालीसा भी होगा. अब नमाज के वीडियो को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कहा जा रहा है कि नमाज के पीछे कोई गहरी साजिश है.

लुलु मॉल विवाद को लेकर सीएम योगी सख्त, कहा- जगह को बना दिया राजनीति का अड्डा
सोमवार को सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह छोटी घटनाओं को लेकर भी सतर्क रहें और लापरवाही न बरतें. सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई विशेष बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को इस बाबत सख्त निर्देश भी दिए.

अधिकारियों को संबोधित करते सीएम योगी

सीएम योगी ने सोमवार को बैठक में कहा कि एक नए मॉल को राजनीति का अड्डा बना दिया है. उसके नाम पर प्रदर्शन हो रहे हैं और बेमतलब की बयानबाजी हो रही है. इस मामले को लखनऊ प्रशासन गंभीरता से ले. इसके अलावा सीएम ने बैठक में कन्नौज में हुई हिंसक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में अधिकारियों ने लापरवाही की जिसे स्वीकारा नहीं जाएगा.

दरअसल, सोमवार को सीएम योगी ने मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था के साथ ही कांवड़ यात्रा के सुगम व शांतिपूर्ण आयोजन, स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- ट्रांसफर गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट सीएम के पास पहुंची, PWD मिनिस्टर के OSD पर गिरी गाज

क्यों विवादों में है लुलु मॉल: 10 जुलाई को खुला लुलु मॉल उस समय विवाद का केंद्र बन गया था, जब मॉल के अंदर कुछ अज्ञात लोगों को नमाज पढ़ते हुए कैमरे में कैद किया गया था. इसके जवाब में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने मॉल के अंदर 'सुंदरकांड' और हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी थी.

मॉल में नारे लगाने के आरोप में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और मॉल और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एक हिंदू नेता शिशिर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि लुलु मॉल मुस्लिम युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार देकर और केवल हिंदू लड़कियों को रोजगार देकर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 19, 2022, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.