ETV Bharat / city

लखनऊ: अक्टूबर से शुरू होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:38 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अक्टूबर माह से शुरू हो सकता है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 6 पेज में कार्य निविदाएं आमंत्रित की गईं.

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आईआईएम में मीडिया से कहा था कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में 3 एक्सप्रेस-वे बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. सोमवार को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने लिखित सूचना में बताया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए निर्माता कंपनियों ने गहरी रुचि दिखाई है. ऐसे में उम्मीद है अक्टूबर माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

अक्टूबर से शुरू होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण.
पिछले दिनों निर्माण कार्य के लिए कंपनियों से निविदा आमंत्रित की गई थी. 296.07 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से पूरा कराने के लिए 6 हिस्सों में बांटा गया है. सभी क्षेत्र के सोमवार को कुल 82 निविदाएं प्राप्त हुई. जिसमें पहले पैकेज के लिए 13, दूसरे पैकेज के लिए 14, तीसरे के लिए 14, चौथे के लिए 13, पांचवे के लिए 14 और छठे पैकेज के लिए भी 14 निविदाएं प्राप्त हुई हैं.
सितंबर माह में खोली जाएगी वित्तीय निविदाएं
18 कंपनियां ने तकनीकी निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लिया है. इसमें भी 10 कंपनियां ऐसी हैं जो सभी 6 पैकेज में काम करने की इच्छुक है. यूपीडा के अनुसार सितंबर माह बीतने से पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ी वित्तीय निविदाएं भी खोली जाएंगी. इसके बाद निर्माण करने वाली कंपनी की चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को 4 लेन चौड़ा बनाया जाएगा. इसे भविष्य में 6 लेन तक किया जा सकेगा. परियोजना की कुल लागत 14849.09 करोड़ आंकी गई है.
Intro:लखनऊ .उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अक्टूबर माह से शुरू हो सकता है . उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अनुसार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 6 पेज में कार्य निविदाएं आमंत्रित की गईं. तकनीकी बिड भी सितंबर माह के अंत तक खोली जाएगी और इसके बाद कंपनियों का चयन कर लिया जाएगा ऐसे में उम्मीद है अक्टूबर माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आई आई एम में मीडिया से कहा था कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में 3 एक्सप्रेसवे बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है सोमवार को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने लिखित सूचना में बताया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए निर्माता कंपनियों ने गहरी रुचि दिखाई है पिछले दिनों निर्माण कार्य के लिए कंपनियों से निविदा आमंत्रित की गई थी .296.07 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण तेजी से पूरा कराने के लिए इसे 6 हिस्सों में बांटा गया है. सभी क्षेत्र के आज के लिए कुल 82 निर्णय प्राप्त हुई जिसमें पहले पैकेज के लिए 13 दूसरे पैकेज के लिए 14 चौथे के लिए 13 और पांचवे के लिए 14 और छठे पैकेज के लिए भी 14 देवता प्राप्त हुई है कुल 18 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने तकनीकी निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लिया है इसमें भी 10 कंपनियां ऐसी हैं जो सभी छह पैकेज में काम करने की इच्छुक है . यूपीडा के अनुसार सितंबर माह बीतने से पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जुड़ी वित्तीय निविदाएं भी खोली जाएंगी और इसके बाद निर्माण करने वाली कंपनी की चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चार लेन चौड़ा बनाया जा रहा है इसे भविष्य में 6 दिन तक किया जा सकेगा परियोजना की कुल लागत 14849.09 करोड़ आंकी गई है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.