ETV Bharat / city

UP Corona Update: प्रदेश में 435 मरीज मिले, अब कुल 2,616 एक्टिव केस

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:57 PM IST

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए 435 मामले मिले हैं. वहीं, 403 लोग स्वस्थ हो गए हैं. अब यूपी में दो हजार छह सौ सोलह एक्टिव केस हैं.

etv bharat
यूपी में कोरोना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कुल 84,128 सैंपल की जांच हुई है. इसमें कोरोना संक्रमण के 435 नए मरीज मिले हैं, वहीं 403 लोग स्वस्थ हो गए हैं. इसके साथ अब तक कुल 20,71,854 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में अब कोरोना के कुल 2,616 एक्टिव मामले हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में बुधवार को एक दिन में कुल 84,128 सैम्पल की जांच की गई. कोरोना संक्रमण के 435 नए मामले आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11,88,49,984 सैम्पल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टों में 403 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.

अमित मोहन ने आगे बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 20 जुलाई को एक दिन में 2,12,358 वैक्सीन की डोज दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,35,42,909 और दूसरी डोज 14,51,78,741 दी गयी.

यह भी पढ़ें:डबल डोज टीकाकरण कराने वालों की संख्या 34 करोड़ पार, बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा जागरूक

15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,40,71,035 व दूसरी डोज 1,27,46,202 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 83,88,512 व दूसरी डोज 68,61,826 दी गयी. कल तक 43,14,547 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 34,51,03,772 वैक्सीन की डोज दी गयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.