ETV Bharat / city

कानपुर: अंतराग्नि के आखिरी दिन बॉलीवुड के गानों पर जश्न में डूबा आईआईटी, युवाओं ने लगाए ठुमके

author img

By

Published : Oct 21, 2019, 7:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आईआईटी में 17 अक्टूबर से शुरु हुए कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि का समापन रविवार 20 अक्टूबर को गया. कार्यक्रम के अवसर पर बॉलीवुड सिंगर शंकर एहशान लॉय ने अपने गानों से देश के कोने कोने से आए युवाओं को जोश से भर दिया. इस दौरान युवाओं ने जमकर ठुमके लगाए.

अंतराग्नि के आखिरी दिन बॉलीवुड के गानों पर जश्न में डूबा आईआईटी.

कानपुर: आईआईटी कानपुर में रविवार देर रात डीजे की धमक के साथ देश के सबसे बड़े कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि का समापन हो गया. इस मौके पर बॉलीवुड के सिंगर शंकर एहसान लॉय की नाइट आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. जिसमें देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों से आए छात्र-छात्राएं मस्ती में डूबे नजर आए. इतना ही नही शंकर महादेवन ने गीतों से जो समा बांधा तो युवा मंत्रमुग्ध हो गए.

अंतराग्नि के आखिरी दिन बॉलीवुड के गानों पर जश्न में डूबा आईआईटी.

चार दिवसीय आईआईटी कानपुर में आयोजित साल भर के सबसे बड़े इवेंट अन्तराग्नि में पूरा आईआईटी कैम्पस रोशनी से जगमगा रहा था. जगह जगह पर पेड़ों में रोशनी की झालर, दीवारों पर सजी पेंटिंग और तरह तरह की सजावट ने आईआईटी कानपुर की खूबसूरती को चार चांद लगा दिए थे.

इसे भी पढ़ें- सामाजिक हितों की रक्षा के लिए वित्त आयोग से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल: अजय कुमार लल्लू

पूरे साल में एक बार आयोजित होने वाले कल्चरल फेस्टिवल अन्तराग्नि को लेकर युवाओं मे खासा उत्साह देखने को मिला. आईआईटी कानपुर ही नहीं देश के कोने-कोने से युवा अंतराग्नि को देखने के लिये आईआईटी कानपुर में आये थे. अन्तराग्नि का आयोजन 17 अक्टूबर से हुआ था, जिसका रविवार को समापन हो गया.

Intro:कानपुर:-शंकर एहशान लॉय की नाईट के साथ हुआ आईआईटी में आयोजित अन्तराग्नि का समापन

ईडीएम नाइट में डीजे की तेज धुनाें और चमचमाती लाइटों के साथ अंतराग्नि का हुआ समापन


आईआईटी कानपुर में देश के सबसे बड़े कल्चरल फेस्ट अंतराग्नि का रविवार की देर रात डीजे की धमक के साथ समापन हो गया। इस मौके पर बॉलीवुड के सिंगर शंकर एहसान लॉय की नाईट आकर्षण का मुख्य केंद्र रही।जिसमे देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों से आए छात्र-छात्राएं मस्ती में डूबे नजर आए।इतना ही नही शंकर महादेवन ने गीतों से जो समा बांधा तो युवा मंत्रमुग्ध हो गए।

Body:चार दिवसीय आईआईटी कानपुर में आयोजित साल भर के सबसे बड़े इवेंट अन्तराग्नि में पूरा आईआईटी कैम्पस रोशनी से जगमगा रहा था। जगह जगह पर पेड़ों में रोशनी की झालर,दीवारो पर सजी पेंटिंग और तरह तरह की सजावट ने आईआईटी कानपुर की खूबसूरती को चार चांद लगा दिए थे।पूरे साल में एक बार आयोजित होने वाले कल्चरल फेस्टिवल अन्तराग्नि को लेकर युवाओं मे खासा उत्साह साफ तौर पर देखने को मिला ।Conclusion:आईआईटी कानपुर ही नही देश के कोने-कोने से युवा अंतराग्नि को देखने के लिये आईआईटी कानपुर में आये थे।
गौरतलब रहे कि अन्तराग्नि का आयोजन 17 अक्टूबर से हुआ था जिसका आज पूरे जोशो खरोश के साथ समापन हो गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.