ETV Bharat / city

बुलंदशहर में पिता ने 4 साल की बच्ची को जमीन पर पटककर मार डाला

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 3:11 PM IST

बुलंदशहर खुर्जा क्षेत्र में मंगलवार की शाम पिता ने 4 साल की बच्ची को जमीन पर पटककर (Bulandshahr father slams girl to ground died) मार डाला. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर ही बच्ची के शव को गांव में नहर के पास दफना दिया.

etv bharat
etv bharat

बुलंदशहर: जिले के खुर्जा क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा मंगलवार को एक 4 साल की बच्ची की हत्या (four year old girl murdered in bulandshahr) कर दी गई. हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्ची का पिता ही है. पुलिस ने बताया कि पिता ने बच्ची को जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिए बगैर ही बच्ची के शव को गांव में नहर के पास दफना दिया. लेकिन बुधवार को बच्ची की मां ने कोतवाली पहुंचकर पति की करतूत का खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते सीओ खुर्जा दिलीप सिंह

मुंडाखेड़ा निवासी नीतू ने बताया कि उसके पति सुखबीर को शराब पीने की लत है. मंगलवार की शाम को वह शराब के नशे में धुत होकर घर आया था. इसके बाद 20 रुपये देकर चार साल की बेटी विनीता को मोहल्ले की दुकान से सामान लेने के लिए भेज दिया था. विनीता को आने में देर हो गई, इस बात पर सुखबीर गुस्सा हो गया और विनीता को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बच्ची को जमीन पर जोर से पटक दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. मां नीतू बेटी को बेहोशी की हालत में गांव में स्थित निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंची. जहां चिकित्सक ने उसको मृत (Bulandshahr father slams girl to ground died) घोषित कर दिया.

पढ़ें- दूसरी शादी करने के लिए पिता ने बनाया दो बच्चों को मौत के घाट उतारने का प्लान, जानें फिर क्या हुआ

बच्ची की मौत (girl murdered in bulandshahr) के बाद गांव के सभी लोग घर पर जमा हो गए. परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही बच्ची के शव को गांव में स्थित नहर के पास जमीन दिया में दफना दिया. बुधवार को नीतू अपने मायके पक्ष के साथ खुर्जा कोतवाली पहुंची और पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गुरुवार की सुबह आरोपी को जेल भेज दिया गया है. डीएम की अनुमति के बाद शव को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कोतवाली पुलिस ने डीएम को पत्राचार कर शव का पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया. वारदात के बाद से मां नीतू का रो-रोकर बुरा हाल है. उसका कहना है कि पति सुखबीर आए दिन शराब पीकर हंगामा करता रहता था. कई बार उसे समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.

पढ़ें- औरैया में लड़के का शव भूसे के ढेर से बरामद, तीन दिन से था लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.