ETV Bharat / city

पुलिस कस्टडी से फरार शातिर बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 8:13 AM IST

बरेली में पुलिस कस्टडी से फरार शातिर बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर एडीजी जोन राजकुमार ने एक लाख का इनाम घोषित किया है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस और एसओजी की टीमें गठित की गई हैं.

Etv Bharat
बरेली जोन के एडीजी

बरेली: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से 23 अगस्त को पुलिस कस्टडी से आदित्य राणा फरार हो गया था. आदित्य जानलेवा हमले समेत 43 मामलों में आरोपी है. वह विचाराधीन कैदी है. फरार होने के बाद बरेली जोन के एडीजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. आदित्य राणा को बिजनौर की अदालत में पेशी के बाद वापस शाहजहांपुर लाया जा रहा था. उसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था. तब से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

इस मामले में राजकुमार अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बरेली जोन में पुलिस कस्टडी से फरार शातिर बदमाश आदित्य राणा पर 1,00,000 रुपये का इनाम घोषित किया है और कहा गया है कि जो भी व्यक्ति या पुलिसकर्मी इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार करेगा या उसकी सूचना देगा उसको 100000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः UP ATS की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार

गौरतलब है कि, बिजनौर का रहने वाला शातिर बदमाश आदित्य राणा पर लगभग 43 मुकदमे दर्ज हैं. वह शातिर किस्म का बड़ा अपराधी है. बदमाश आदित्य राणा बिजनौर के एक मामले में लखनऊ की जिला जेल में बंद था. यहां से लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा बिजनौर की अदालत में केस की सुनवाई के दौरान 23 अगस्त को पेश किया गया. इसको उ.नि. दीपक कुमार अशोक, आरक्षी रिंकू सिंह, आरक्षी अमित कुमार और आरक्षी चालक मनोज कुमार जिला कारागार लखनऊ से लेकर न्यायालय अपर जिला और सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय कक्ष सं.-2 जनपद बिजनौर गये थे. मााननीय न्यायालय में पेश करने के बाद वापस आते वक्त रास्ते में थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहांपुर क्षेत्र में स्थित रेड चिल्ली ढाबा पर भोजन करते वक्त आदित्य शौच के बहाने भाग गया.

इसके बाद पुलिस ने थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहांपुर पर मु.अ.सं. 342/2022 धारा 223,224 भादवि बनाम आदित्य राणा, और उसको ले जाने वाले पुलिसकर्मी उ.नि. दीपक कुमार अशोक, आरक्षी रिंकू सिंह, आरक्षी अमित कुमार और आरक्षी चालक मनोज कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसके बाद से शाहजहांपुर पुलिस कस्टडी से फरार आदित्य राणा की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः श्रीकांत त्यागी को मिली जमानत, मगर अभी जेल में ही कटेगी रातें, जानें क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.