ETV Bharat / state

UP ATS की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 6:56 AM IST

यूपी एटीएस ने कानपुर में फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया मास्टरमाइंड अनिल कुमार गौतम के पास से फर्जी दस्तावेज व आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली कई डिवाइस स्कैनर व प्रिंटर बरामद हुआ है.

UP ATS की बड़ी कार्रवाई.
UP ATS की बड़ी कार्रवाई.

कानपुर: यूपी एटीएस ने फर्जी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले मास्टरमाइंड अनिल कुमार गौतम को गिरफ्तार किया है. दरअसल, STF को काफी समय से फर्जी वेबसाइट एवं सॉफ्टवेयर के माध्यम से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह की सूचना लगातार मिल रही थी, जिसके चलते साइबर सेल और मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरोह के मास्टरमाइंड अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को मास्टरमाइंड के पास से कई एटीएम समेत एक दर्जन से ज्यादा आधार कार्ड बरामद किया है. फर्जी दस्तावेज व आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली कई डिवाइस स्कैनर व प्रिंटर बरामद हुआ है. यूपी एसटीएफ की टीम ने विश्वबैंक कालोनी गुरुदेव टावर बर्रा से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

मास्टरमाइंड के पास से मिली चीजें

8 एटीएम कार्ड
12 कूटरचित आधार कार्ड
1 पैन कार्ड
1 निर्वाचन कार्ड
1 टीवी चैनल का प्रेस कार्ड
1 मोबाइल फोन
1 चेक
1 चेक बुक
6 आधार इनरोलमेंट
3 रजिस्टर
8 मोहर
1 लैपटॉप
1 फिंगर प्रिंट स्कैनर
1 रेटिना स्कैनर
2 थम स्कैनर
1 लाइक कैमरा

इसे भी पढे़ं- फर्जी वीजा और आधारकार्ड के साथ एक नाइजीरियन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.