ETV Bharat / city

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट बोले, मोदीजी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए महंगाई को मुद्दा बनाया जा रहा

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 7:08 PM IST

बरेली पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट बोले की महंगाई सिर्फ राजनीतिक मुद्दा है. यह सिर्फ मोदी जी का आगे बढ़ने से रोकने के लिए है.

etv bharat
बयान देते रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

बरेली: देश में बढ़ती महंगाई पर बरेली पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बेतुका बायन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि महंगाई को सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है ताकि मोदी जी जिस रफ्तार से आगे बढ रहे है उन्हें रोका जा सके.

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ये कहा.


रविवार को बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने विश्वविद्यालय में पौधरोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाने और ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है. कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया उद्घाटन.

राहुल गांधी के अग्निवीरो पर किए गए ट्वीट पर रक्षा राज्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को कई चीजों के बारे में ज्ञान नहीं है. अग्निवीर के बारे में हमने कई देशों की स्टडी की उसके बाद हम यह योजना लाए है. अग्निवीरों से अगर खतरा होता तो साढ़े 7 लाख आवेदन नहीं आते. जो लोग इस योजना पर आरोप लगा रहे थे उनको हमारे देश के नौजवानों और बेटियों ने जवाब दे दिया है.

रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट
रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट.
वहीं, मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि ठीक है महंगाई लग रही है तो हम 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं, घर दे रहे है. थोड़ा बहुत परिवर्तन होता रहता है. जब से मोदी जी आए है तब से पूरी तरह से चाकचौबंद तरीके से महंगाई पर लगाम लगाई गई है. जनसंख्या बेतहाशा बढ़ रही है, लेकिन संसाधन सीमित हैं. पहले हम बाहर से खाद्यान्न मंगाते थे, आज हम एक्सपोर्ट कर रहे है.

यह भी पढे़ं:2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, बूथों को ऐसे करेगी मजबूत

उन्होंने आगे कहा कि छोटी-मोटी बात है कि महंगाई बढ़ रही है. लोग यह नहीं देख रहे है कि हम विश्व में कितना आगे बढ़ गए हैं. महंगाई का मुद्दा उछालना सिर्फ राजनीतिक है ताकि मोदी जी जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहे है उस रफ्तार से आगे न बढ़ सके. वहीं, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पौधारोपण अभियान में अजय भट्ट के साथ वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार भी पहुंचे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.