ETV Bharat / city

पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का दावा, 2024 में जीतेंगे सभी 80 सीटें

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 10:06 AM IST

उत्तर प्रदेश पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह गुरूवार को प्रयागराज के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. साथ ही बाढ़ राहत शिविर में लोगों को राहत सामाग्री भी बांटी.

etv bharat
मंत्री जयवीर सिंह

प्रयागराजः जिले के मंडल प्रभारी और यूपी पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने गुरूवार को प्रयागराज में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ राहत केंद्र का जायजा लिया साथ ही सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की. मंत्री जयवीर सिंह ने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का दावा भी किया.

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह प्रयागराज के दौरे के दौरान कैंट इलाके के सिविल लाइंस भी पहुंचे. उन्होंने वाईएमसीए कॉलेज में बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए गए बाढ़ राहत केंद्र का निरिक्षण किया. गुरूवार की रात तक यहां करीब डेढ़ सौ लोग शरण ले चुके थे. मंत्री जयवीर सिंह यहां रहने के लिए पहुंचे लोगों से बातचीत भी की. उन्होंने लोगों से सभी सुविधाओं के बारे में भी पूछा, साथ ही दवाओं और शौचालय के साफ-साफाई तक की जानकारी ली.

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रयागराज में बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा.

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष

वितरित की राहत सामग्रीः मंत्री जयवीर सिंह लोगों ने बाढ़ राहत शिविर में राहत सामग्री के पैकेट भी वितरित किए. पीएम और सीएम की तस्वीर वाली इन राहत सामग्री के पैकेट को एक-एक कर सभी को दिया गया. मंत्री जयवीर सिंह के साथ राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी, जिले के डीएम और महापौर भी मौजूद रहे. इस दौरान बाढ़ पीड़ितों को पीएम और सीएम की तस्वीर वाले राहत के पैकेट को देते हुए तस्वीरें क्लिक करवाया गया. जिसको लेकर कांग्रेस नेता ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर तंज भी कसा है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभय अवस्थी ने कहा कि मजबूरों की मजबूरी का फायदा उठाने का कोई भी मौका भाजपा सरकार नहीं छोड़ती है. जितना पैसा पीएम सीएम की फोटो छपवाने और लगवाने पर खर्च किया गया है उतने पैसे का सामान उस पैकेट में बढ़वा देते तो गरीबों का पेट भर जाता.

यूपी के नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाईः मंत्री ने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को बधाई दी. उन्होंने भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी को नए अध्यक्ष के अनुभवों का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव यूपी में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलेगा. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल होगी.

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.