ETV Bharat / city

हिरासत में सफाईकर्मी की मौत: परिवार ने खोली पुलिस की पोल, 50 गज के मकान में रहते हैं 21 सदस्य

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 6:53 PM IST

ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना पुलिस की हिरासत में सफाई कर्मचारी अरुण की मौत का मामला गहराता जा रहा है. जिस घर में अरुण के परिवार के लोग रहते हैं. वह 50 वर्ग गज का है. इसमें कमला देवी और उसके चार बेटों के परिवार रहते हैं. इस 50 गज के मकान में पांच परिवार के 21 सदस्य रहते हैं, जिनमें पांच महिलाएं, चार पुरुष और 12 बच्चे हैं.

poor condition of sanatory-worker-family who died-in-agra-police-custody
poor condition of sanatory-worker-family who died-in-agra-police-custody

आगरा: ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना पुलिस की हिरासत में सफाई कर्मचारी अरुण के परिवार ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि इस परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और पुलिस वालों ने कमाई का जरिया भी छीन लिया. परिवार बड़ी मुश्किल से गुजर बसर कर रहा था.

ईटीवी भारत की टीम से बात करतींं अरुण की पत्नी सोनम

मगर मालखाना से 25 लाख रुपए की चोरी में परिवार चर्चा में आ गया. परिवार, परिचित और रिश्तेदारों की आफत आ गई. सभी ने पुलिसिया कहर का सामना किया. वहीं अरुण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर परिवार का कहना है कि अरुण को कोई बीमारी नहीं थी. उसका सिर तक नहीं दुखता था और ऐसे में कैसे मान लिया जाए कि उसकी हार्टअटैक से मौत हुई है.



मृतक अरुण की भाभी सुनीता ने कहा कि इस छोटे से मकान में सास कमला देवी के साथ ही, मेरा, देवर सोनू, बंटी, रिंकू और अरुण का परिवार रहता है. इसमें पांचों भाइयों की पत्नी के साथ ही 12 बच्चे शामिल हैं. फिर भी पुलिस ने हमारे यहां लूटपाट की. अलमारी के ताले तोड़ दिए और जो उसमें रखा था, वह सब निकाल ले गए. बेटी की शादी के लिए रखे हुए गहनों के साथ ही गुल्लक तक पुलिस वाले ले गए.


मृतक अरुण की पत्नी सोनम का कहना है कि पति को कोई बीमारी नहीं थी. वो स्वस्थ थे और जब पुलिस ने पकड़ा था, उस समय भी स्वास्थ्य थे. उनके सिर में भी दर्द नहीं होता था. मेरी भी थाने में पति से बात कराई थी. तब तक वे ठीक थे और जब पुलिस मुझे पीट रही थी. तब उन्होंने कहा था कि इसका कोई दोष नहीं है. इसे मत मारो. फिर पुलिसकर्मी नहीं माने. अब यह कह रहे हैं कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई है.


मां कमला देवी ने बताया कि पहले मैं जगदीशपुरा थाने में सफाई करती थी. पहले यहां सिर्फ पीली कोठी थी. थाना भी नहीं था, उसके बाद थाना बना. तो वहां पर मैंने काम करना शुरू कर दिया. अरुण बहुत छोटा था. तभी से उसने थाने में साफ सफाई का काम शुरू कर दिया था. ऐसा नहीं है कि पुलिसकर्मी उस पर विश्वास नहीं जताते न हों.



मृतक की पत्नी सोनम ने कहा कि जिस दिन मालखाने में चोरी हुई, परिवार पर मानों का पुलिस का कहर टूट पड़ा. पुलिस ने घर में खूब लूटपाट मचाई. जो मिला उसे बटोर ले गए. खूब गालियां दी. इतना ही नहीं महिलाओं और बच्चों को भी नहीं छोड़ा. मृतक अरुण की भाभी सुनीता का कहना है कि परिवार की महिलाओं और पुरुषों के साथ ही रिश्तेदारी की भी पुलिस ने मारपीट की. रिश्तेदारों को घर से उठाया और पीटा अवैध हिरासत में रखा. इतना ही नहीं घर में आकर जो अलमारी थी. उनके ताले तोड़ दिए. उनमें मेरी बेटी की शादी के लिए रखे हुए गहने तक पुलिसकर्मी लूट ले गए. इसके साथ ही छोटी बच्ची की गुल्लक को भी पुलिसकर्मी उठा ले गए हैं.


ये भी पढ़ें- ड्रग्स केस : शाहरुख खान के घर 'मन्नत' जाकर NCB ने दिया नोटिस, आर्यन खान की मांगी ये चीजें

16 अक्टूबर 2021 की रात जगदीशपुरा थाना परिसर में पिछला दरवाजा और खिड़की तोड़कर मालखाना में सेंध लगाई गई थी. मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी हुए थे. इसकी जानकारी 17 अक्टूबर की सुबह हुई थी. इसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मची गयी थी. पुलिस की कई टीमें इसकी छानबीन में जुटी थीं. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अरुण को दबोच लिया था. उससे पूछताछ की. मंगलवार देर रात पुलिस ने अरुण की निशानदेही पर उसके घर से 15 लाख रुपए बरामद किए गए. मगर तभी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.