ड्रग्स केस : शाहरुख खान के घर 'मन्नत' जाकर NCB ने दिया नोटिस, आर्यन खान की मांगी ये चीजें

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 2:32 PM IST

क्रूज ड्रग्स केस

शाहरुख खान के घर मन्नत पर बृहस्पतिवार को एनसीबी की टीम पहुंची. इससे पहले शाहरुख खान मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से मिलकर आए थे. इसके बाद एनसीबी की टीम शाहरुख के घर छानबीन करने पहुंची हैं.

हैदराबाद : क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के घर 'मन्नत' पर बृहस्पतिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पहुंची. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा है कि एनसीबी शाहरुख के घर कोई छापा मारने नहीं गई, ब्लकि केस से जुड़े कुछ जरूरी कागजात लेने गई थी. एनसीबी ने एक नोटिस भी दिया है. नोटिस में लिखा है कि अगर आर्यन खान के पास किसी भी प्रकार का और कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, तो उसे एनसीबी को सौंप दें. इससे पहले बृहस्पतिवार की सुबह शाहरुख खान ड्रग्स केस में 17 दिन से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से मिलने गए थे. इसके बाद एनसीबी की टीम शाहरुख के घर पहुंची और नोटिस जारी किया.

वहीं, एनसीबी की एक टीम एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के घर भी पहुंची है. एनसीबी ने अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया है. अनन्या को बृहस्पतिवार दोपहर दो बजे पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर में पेश होना है.

क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के घर पहुंची NCB टीम

बता दें, बुधवार को आर्यन खान की मुंबई सेशन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की. वहीं, बृहस्तपतिवार को कोर्ट ने आर्यन खान की अर्जी पर सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की है.

आर्यन खान के वकील सतीश मानश‍िंदे ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे की एकल पीठ के समक्ष याचिका पेश की और उस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया. वहीं, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अगले सप्ताह तक का समय मांगा.

न्यायमूर्ति एन डब्ल्यू साम्ब्रे ने इसके बाद सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की. अदालत, उस दिन इसी मामले में गिरफ्तार फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेगी.

महानगर स्थित एक विशेष अदालत ने बुधवार को आर्यन खान को जमानत देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में नियमित रूप से शामिल थे.

अदालत ने कहा था कि व्हाट्सऐप चैट से भी प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वह मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में थे. अदातल ने अरबाज मर्चेंट (26) और मुनमुन धमेचा (28) की जमानत याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था.

क्या है मामला

बीती 2 अक्टूबर की रात मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी कनेक्शन में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत सात लोगों को पकड़ा था. इस दौरान एनसीबी के हाथ ड्रग्स और नकदी भी लगी थी.

ये भी पढे़ं : चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के घर NCB का छापा, आर्यन खान से है कनेक्शन!

Last Updated :Oct 21, 2021, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.