ETV Bharat / city

भाजपा की आत्मा नेता में नहीं कार्यकर्ताओं में वास करती है: मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 11:42 AM IST

etv bharat
तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (cabinet minister swatantradev singh) ने शनिवार को आगरा का दौरा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आत्मा नेता में नहीं कार्यकर्ताओं में वास करती है.

आगरा: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया. उन्होंने वर्ग स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह समेत युवा नेता मौजूद रहे.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (cabinet minister swatantradev singh) ने कहा कि युवा शक्ति को जयश्री प्राप्त है. जनसंघ से लेकर अभी तक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्राप्त होता रहा है. प्रशिक्षण के माध्यम से ऊर्जावान कार्यकर्ता तैयार होते हैं. यह भाजपा की अनूठी कार्यशैली का प्रतिफल है. पूरे देश में आज भाजपा की गूंज है. यह भाजपा में ही संभव है कि जिसमें सामने बैठे कार्यकर्ताओं में से कोई कल का राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकता है. विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल भाजपा है. कार्यपद्धति हमारे संगठन की आत्मा है. युवावस्था से ही पार्टी का निर्णय सिद्धांत समझने का प्रयास करेंगे और निश्चित ही संगठन में उच्च स्थान प्राप्त करेंगे. भाजपा की आत्मा नेता में नहीं कार्यकर्ता में वास करती हैं.

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी के बेटे को लगी गोली, घर में पिस्टल साफ करते वक्त हुआ हादसा

प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (deputy cm brajesh pathak) ने कहा कि यूपी से लेकर पूरे देशभर में योगी और मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर है. जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से डबल इंजन की सरकार ने देश में विकास की धारा प्रवाहित की है. देश में भाजपा की सरकार ने नए आईआईएम और आईईटी संस्थानों की स्थापना की है. मात्र भाषा में मेडिकल की पढ़ाई के सपने को साकार किया है. एजूकेशन के लिए युवाओं को बड़ी संख्या में ऋण मुहैया कराया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने करोड़ों रुपये का बजट आवंटित किया है.

तृतीय सत्र भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीति का पाठ पढ़ाया. साथ ही देश में डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी. चौथे सत्र में राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उन्हें संगठन कार्य को पूरी निष्ठा के साथ करने की अपील की. ब्रज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत ने कहा कि आगरा अपनी मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.