ETV Bharat / city

देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना आगरा, दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दूभर

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 8:37 PM IST

ताजनगरी की हवा लगातार डार्क रेड जोन में है. गुरुवार को यहां की हवा जहरीली रही, क्योंकि देश में आगरा तीसरा प्रदूषित शहर रहा. यहां पर एक्यूआई 437 रहा. इसमें लोगों का सांस लेना दूभर हो गया.

agra-third-most-polluted-city-in-india-as-per-cpcb-report on thursday
agra-third-most-polluted-city-in-india-as-per-cpcb-report on thursday

आगरा: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार गुरुवार को देश का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा. यहां का एक्यूआई 461 था और वृदांवन की एक्यूआई 458 रहा, जिससे वह देश का दूसरा प्रदूषित शहर रहा. बृज क्षेत्र में दिनभर स्मॉग की चादर छायी रही. आगरा में जहरीली हवा की वजह से एसएनएमसी के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट की ओपीडी, मेडिसिन ओपीडी और इमरजेंसी में दमा और अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. जिला प्रशासन प्रदूषण के चलते लोगों से अपील कर चुका है कि मास्क लगाएं. बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने गुरुवार शाम 4 बजे देश के 136 शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जारी की. इसके मुताबिक देश में 15 शहर ऐसे हैं, जहां की एक्सूआई 400 के पार रही. यानी इन शहरों की हवा बेहद जहरीली और मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक रही. एक्यूआई के मुताबिक, देश में बृज क्षेत्र प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. बुधवार को हवा चलने से आगरा में एक्यूआई 400 से कम हुआ. मगर, गुरुवार को एक्यूआई 437 हो गया.

आगरा हुआ प्रदूषित प्रदूषित
आगरा हुआ प्रदूषित प्रदूषित
बरतें सावधानी
  • बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह और शाम को न टहलें.
  • घर से मास्क लगाकर ही बाहर बाजार में जाएं.
  • दमे रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.
  • दमे के रोगी दवा नियमित समय पर लें.
  • शाम को गर्म पानी की भाप लें.
  • गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारा करें.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में बोले अखिलेश- उत्तराखंड से पलायन करके आए बाबा ने यूपी को बर्बाद कर दिया

एक्यूआई गुणवत्ता

  • 0-50 अच्छी
  • 51-100 संतोषजनक
  • 101-200 मध्यम
  • 201-300 खराब
  • 301-400 बेहद खराब
  • 401-500 खतरनाक

आगरा का हाल

स्थानएक्यूआई
आवास विकास440
संजय प्लेस450
मनोहरपुर430
शास्त्रीपुरम422

(शाम छह बजे तक सीपीसीबी की ओर से जारी एक्यूआई)

देश के डार्क रेड जोन वाले शहर

शहर का नामएक्यूआई
गाजियाबाद 461
वृदांवन458
बुलंदशहर447
आगरा/ बागपत437
नोएडा434
बल्लभगढ़431
हापुड़427
हिसार422
ग्रेटर नोएडा417
फिरोजाबाद415
फरीदाबाद412
दिल्ली 411
भिवाड़ी410

(शाम चार बजे तक सीपीसीबी की ओर से जारी एक्यूआई)

गर्भवती महिलाएं घरों से न निकलें: एसएनएमसी के वक्ष एवं क्षय रोग के विशेषज्ञ डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि एक्यूआई बढ़ने से श्वांस, अस्थमा और सीओपीडी के मरीजों की मुश्किलें बढ़ी हैं. ऐसे मरीजों की सांस फूल रही है. तमाम ऐसे मरीज आ रहे है, जिनकी श्वांस नली में सूजन, सीने में जकड़न, श्वांस लेने में दिक्कत, बार बार छींकें आना और आंखों में जलन की शिकायत है. बलगम की मात्रा बढ़ गई है. स्त्री रोग विभाग की एचओडी डॉ. सरोज सिंह ने बताया कि गर्भवती महिलाओं से अपील है कि घर से बाहर नहीं निकलें. मास्क लगाएं. जिससे प्रदूषण और कोरोना से भी बची रहेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.