ETV Bharat / briefs

इटावा : ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप

author img

By

Published : Jun 6, 2019, 11:44 PM IST

जिले में ग्राम प्रधान पर कई सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान ने सिर्फ कागजों पर कार्य किया है, असलियत में नहीं.

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप लगाया है.

इटावा : चकरनगर तहसील में ग्राम प्रधान के द्वारा सरकारी योजनाओं में घपला करने का मामला सामने आया है. प्रधान पर गांव में कई विकास योजनाओं का क्रियान्वन सिर्फ कागजों पर करके सरकारी फंड हड़प लेने का आरोप लगा है. गांव वालों की शिकायत पर सीडीओ ने भी अपनी जांच में ग्राम प्रधान को कुछ सरकारी योजनाओं में घपला करने का दोषी पाया है और प्रधान से रिकवरी करने का भी निर्देश भी दिया है.

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप लगाया है.

जानें पूरा मामला

  • मामला चकरनगर तहसील के ग्राम पंचायत ललूपुर चोरेला का है.
  • ग्राम प्रधान पर कई सरकारी योजनाओं में घपला करने का आरोप लगा है.
  • सीडीओ ने भी अपनी जांच में ग्राम प्रधान को सड़क निर्माण में घपला करने का दोषी पाया है.
  • सीडीओ ने 3 लाख रिकवरी का निर्देश दिया है.

ग्राम प्रधान ने आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय का निर्माण सिर्फ कागजों पर दिखा दिया और शौचालय के नाम का सारा सरकारी धन निकाल लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के प्राथमिक पाठशाला में कराए जाने विकास कार्यो के नाम पर प्रधान ने सारा धन निकाल लिया, लेकिन कार्य नहीं कराया है.
-स्थानीय ग्रामीण, नरेंद्र सिंह परिहार

गांव के तालाब पर ग्राम प्रधान ने कब्जा करवा रखा है. इस तालाब में पानी भरे जाने के नाम पर तीन तीन बार धन निकाला गया है, लेकिन तलाब आज तक पानी से नही भरा गया है. जो कॉलोनी दी गईं हैं वो उन लोगों को दी गईं हैं, जिनके पास पहले से है. ऐसा करके प्रधान ने पुरानी कॉलोनी पर ही नई कॉलोनी दर्शा कर पैसा निकाल लिया है. इंटरलॉकिंग के नाम पर भी पैसा निकाल लिया गया है, लेकिन काम नहीं किया गया है.
-स्थानीय ग्रामीण, गजेंद्र सिंह परिहार

ग्राम प्रधान के सरकारी विकास योजनाओं के घपले की शिकायत की गई है. इस मामले में एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कुछ मामलों में जांच करने पर घपला पाया गया है, जिसमें रिकवरी का निर्देश जारी किया गया है.
-मुख्य विकास अधिकारी, राजा गणपति राव

Intro:एंकर-ग्रामीण क्षेत्रो में सरकार की आने वाली विकास योजनाओं में ग्राम प्रधान ने जमकर घपला किया है।गाँव की कई विकास योजनाओं का किर्यान्वयन सिर्फ कागजो में करके ग्राम प्रधान ने सारा सरकारी धन ही हड़प कर लिया।गाँव वालों की शिकायत पर सीडीओ ने भी अपनी जांच में ग्राम प्रधान को सरकारी योजनाओं में घपला करने का दोषी पाया है।सरकारी योजनाओ में भ्र्ष्टाचार करने का यह मामला है इटावा जिले की चकरनगर तहसील का।पेश है एक खास रिपोर्ट-


Body:वीओ(1)-सूबे के इटावा जिले की चकरनगर तहसील के ग्राम पंचायत ललूपुर चोरेला में यहां के ग्राम प्रधान ने कोई भी विकास कार्य नही करवाया है,लेकिन विकास कार्यो का आया सरकारी धन निकाल कर हड़प कर लिया है।इस गांव के ग्रामीण बताते है कि गाँव के स्कूल में बनी आंगनवाड़ी केंद्र के लिये एक शौचालय बनवाना था,लेकिन ग्राम प्रधान ने आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय का निर्माण सिर्फ कागजो पर दिखा दिया जबकि शौचालय के नाम का सारा सरकारी धन निकाल लिया है।ग्रामीणों ने बताया कि गाँव के प्राथमिक पाठशाला में कराए जाने विकास कार्यो के नाम पर प्रधान ने सारा धन निकाल लिया लेकिन विकास कार्य नही कराया है।

वाइट-नरेंद्र सिंह परिहार(स्थानीय ग्रामीण)

वीओ(2)-ललूपुर चोरेला गाँव के ग्रामीण बताते है कि गाँव मे इंटरलॉकिंग की बनवाई गई सड़को में भी प्रधान जी ने लम्बा घपला किया है।गांव में बनवाई एक सड़क तो सिर्फ कागजो पर ही प्रधान जी ने बनवाकर उसका सारा धन निकाल कर हड़प कर लिया है।गाँव के तलाब पर ग्राम प्रधान ने कब्जा करवा रखा है।इस तालाब में पानी भरे जाने के नाम पर तीन तीन बार धन निकाला गया है लेकिन तलाब आज तक पानी से नही भरा गया है।इस गांव में आपत्रो को पीएम आवास दिए गए हैं।

वाइट-गजेंद्र सिंह परिहार(स्थानीय ग्रामीण)

वीओ(3)-जब इस मामले जब ईटीवी की टीम ने जिले मुख्य विकास अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान के सरकारी विकास योजनाओं के धन में किये गए घपले की शिकायत सही है।इस मामले में एक जांच कमेटी गठित कर दी गयी है उसकी रिपोर्ट आने के बाद आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।

वाइट-राजा गणपति राव(मुख्य विकास अधिकारी)


Conclusion:वीओ(4)-इटावा के चकरनगर तहसील के कई गांव ऐसे है जहां विकास के नाम ग्राम प्रधानों ने लम्बा घपला किया है जिसकी गम्भीरता से जिला प्रशासन को जांच करने की जरूरत है।
मोब न0 8445980843।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.