ETV Bharat / briefs

बरेली : शौचालय के टैंक में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत

author img

By

Published : May 16, 2019, 1:46 PM IST

जिले में निर्माणाधीन मकान के शौचालय टैंक में बच्चे की डूबकर मौत हो गई. आनन-फानन में बच्चे के परिजन फरीदपुर के कई अस्पतालों में उसे ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

तीन वर्षीय बच्चे की शौचालय के टैंक में गिरने से मौत.

बरेली : निर्माणाधीन मकान में शौचालय के टैंक में गिरने से तीन साल के मुनासिब की मौत हो गई. मुनासिब के डूबने की सूचना सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वाले दौड़कर टैंक के पास पहुंचे और मुनासिब को टैंक से निकाला. परिजन मुनासिब को फरीदपुर के कई अस्पतालों में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बरेली में तीन साल के बच्चे की मौत.

कैसी हुई घटना

  • फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान निवासी शब्बू का तीन वर्षीय बेटा मुनासिब शौचालय के टैंक में गिरने से मौत हो गई.
  • पड़ोस में बन रहे निर्माणाधीन मकान में शौचालय का टैंक बनाया गया है, लेकिन उसको ऊपर से ढका नहीं गया था.
  • मृतक मुनासिब बच्चों के साथ खेलता हुआ टैंक के पास पहुंच और टैंक में फिसलकर गिर गया.
  • टैंक में गिरने से मुनासिब की डूबकर मौत हो गई.
  • साथ में खेल रहे बच्चों ने मुनासिब के डूबने की सूचना घर पर जा कर दी.
  • डूबने की सूचना सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.
  • परिवार वाले दौड़कर टैंक के पास पहुंचे और मुनासिब को टैंक से निकाला.
  • मुनासिब को टैंक से निकालने के बाद परिजन अस्पताल में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • मुनासिब अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था.
Intro:निर्माणाधीन मकान में शौचालय के टैंक में गिरने से 3 साल के छात्र की मौत।Body:Anchor- पड़ोस में बन रहे मकान के शौचालय के टैंक में 3 साल के छात्र की गिरने से मौत हो गई, फरीदपुर के मोहल्ला मिर्धान निवासी शब्बू का 3 वर्षीय बेटा मुनासिब शाम खेल रहा था, पड़ोस में बन रहे निर्माणाधीन मकान में शौचालय का टैंक भी बनाया गया है लेकिन उसको ऊपर से ढका नहीं गया था, मृतक मुनासिब बच्चों के साथ खेलता हुआ टैंक के पास पहुंच गया और बच्चा टैंक में फिसल कर गिर गया और उसकी डूबकर मौत हो गई।
साथ मे खेल रहे बच्चों ने मुनासिब के डूबने की सूचना घर पर जा कर दी, डूबने की सूचना सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिवार वाले दौड़कर टैंक के पास पहुंचे और मुनासिब को टैंक से निकाला। मुनासिब टैंक से निकालने के बाद फरीदपुर के कई अस्पतालों में ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुनासिब अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था।Conclusion:निर्माणाधीन मकान के शौचालय में बच्चे की डूबकर मौत हो गई जिसे परिजनों ने अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आदेश तिवारी ईटीवी भारत फरीदपुर/ बरेली
9458583525

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.