ETV Bharat / briefs

प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए मुलायम सिंह यादव, मंगलवार को हो सकता है ऑपरेशन

author img

By

Published : Jun 24, 2019, 11:02 PM IST

मुलायम सिंह यादव को यूरिन में रुकावट की शिकायत के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मुलायम सिंह यादव.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव को यूरिन में रुकावट की शिकायत के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. माना जा रहा है कि मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का ऑपरेशन होगा.

उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए मुलायम सिंह यादव.

6 बजे हुए डिस्चार्ज
गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में दिन के समय समाजवादी पार्टी के नेताओं का डेरा लगना शुरू हो गया था. खबर मिली कि मुलायम सिंह यादव को यहां पर भर्ती कराया गया है. हालांकि शाम करीब 6 बजे मुलायम सिंह यादव को डिस्चार्ज कर दिया गया.

यशोदा अस्पताल के डॉ. सुनील नागर का कहना है कि मुलायम सिंह यादव के प्राथमिक टेस्ट किए गए हैं और कुछ उपचार के बाद उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया गया है. उनके मुताबिक मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का सिस्टोंथेरेपी लेजर ऑपरेशन होगा.

हालांकि, यह जानकारी पूरी तरह से साफ नहीं की गई है कि क्या मंगलवार को भी वापस उन्हें इसी अस्पताल में लाया जाएगा या यशोदा अस्पताल के किसी अन्य अस्पताल में उनका ऑपरेशन होगा. माना जा रहा है कि कल भी कौशांबी के इसी अस्पताल में मुलायम सिंह यादव को वापस लाया जाएगा.

Intro:गाज़ियाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव को यूरिन में रुकावट की शिकायत के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मुलायम सिंह को थोड़ी राहत हुई और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। माना जा रहा है कि कल मुलायम सिंह यादव का ऑपरेशन होगा।Body:गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में दिन के समय समाजवादी पार्टी के नेताओं का डेरा लगना शुरू हो गया था। खबर मिली कि मुलायम सिंह यादव को यहां पर भर्ती कराया गया है। मुलायम सिंह यादव के साथ आए पार्टी के कार्यकर्ता और नेता नहीं चाहते थे कि बात मीडिया में लीक हो। लेकिन थोड़ी ही देर में सबको पता चल गया। इसके बाद मीडिया का जमावड़ा भी अस्पताल पर लग गया। हालांकि शाम करीब 6:00 बजे मुलायम सिंह यादव को डिस्चार्ज कर दिया गया। यशोदा अस्पताल के डॉक्टर सुनील नागर का कहना है कि मुलायम सिंह यादव के प्राथमिक टेस्ट किए गए हैं और कुछ उपचार के बाद उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया गया है। लेकिन उनके मुताबिक कल मुलायम सिंह यादव का सिस्टोंथेरेपी लेजर ऑपरेशन होगा।

Conclusion:हालांकि यह जानकारी पूरी तरह से साफ नहीं की गई है कि क्या कल भी वापस उन्हें इसी अस्पताल में लाया जाएगा या यशोदा अस्पताल के किसी अन्य अस्पताल में उनका ऑपरेशन होगा। लेकिन माना जा रहा है कि कल भी कौशांबी के इसी अस्पताल में मुलायम सिंह यादव को वापस लाया जाएगा।

बाइट सुनील डागर डॉक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.