ETV Bharat / briefs

दिग्विजय और केजरीवाल को पाकिस्तान में इमरान खान के साथ रहना चाहिए: सांसद जगदंबिका पाल

author img

By

Published : Mar 4, 2019, 8:14 PM IST

सांसद जगदंबिका पाल

अभिनंदन और एयर स्ट्राइक पर राजनीति का दौर शुरू हो गया. भाजपा के कई नेता ने इसे पीएम मोदी के नेतृत्व की क्षमता बताया तो विपक्ष ने इसे राजनीति का मुद्दा बनाया. एयर स्ट्राइक और अभिनंदन की रिहाई को लेकर देशभर में और राजनीति के गलियारों में गर्मा-गर्मी लगातार जारी है.

सिद्धार्थ नगर: पुलवामा हमले की कार्यवाही में एयर स्ट्राइक को लेकरराजनीति गर्म हो गई है.हाल ही में अरविंद केजरीवाल और दिग्विजय सिंह ने वायु सेना से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे, जिसके बाद सत्ताधारी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने सबूत मांगने पर करारा जवाब देना शुरू कर दिया.

डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने सबूत मांगने वाले नेताओं पर कहा कि अरविंद केजरीवाल और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को पाकिस्तान में रहना चाहिए और इमरान के साथ रहना चाहिए. सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि वह खाते इस देश की हैं, लेकिन गाते पाकिस्तान की है.

सांसद जगदंबिका पाल


पुलवामा हमले के बाद भारत में जवाबी कार्यवाही में एयर स्ट्राइक कर शहीदों का बदला लिया. इस एयरस्ट्राइक के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकवादियों के लांच पैडों को ध्वस्त किया. इस हमले में लगभग 200 से 300 आतंकवादियों के मरने की खबर भी सामने आई, जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया उसने भी भारत पर हमला करने की सोची. पाकिस्तान ने एफ-16 प्लेन से भारत के सरहद के पास घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान हमारे एकजवान पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया और साथ ही उनका भी प्लेन ध्वस्त होने के कारण उन्हें पाकिस्तान में उतरना पड़ गया.

etv bharat
सांसद जगदंबिका पाल


पुलवामा हमले की कार्यवाही में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 प्लेन को मार गिराया,जिसके बाद अभिनंदन का प्लेन क्रैश होने की वजह से उन्हें भी पाकिस्तान में लैंड करना पड़ा और पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया, अंतरराष्ट्रीय और भारत के दबाव के कारण पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई करनी पड़ी. इस रिहाई के बाद देश में चारों तरफ जहां खुशी का माहौल है. वहीं इस मामले में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. 2019 चुनाव के पहले एयर स्ट्राइक पुलवामा और विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के मुद्दे पर जोरो शोरों से राजनीति चल रही है. चाहे वह विपक्ष हो, क्या सत्ताधारी नेता, कोई भी एक दूसरे पर कटाक्ष करने से नहीं चूक रहा है.

Intro:पुलवामा हमले के बाद भारत में जवाबी कार्यवाही में एयर स्ट्राइक कर शहीदों का बदला लिया, इस एयरस्ट्राइक के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकवादियों के लांच पैडओं को ध्वस्त किया गया, इस हमले में लगभग 200 से 300 आतंकवादियों के मरने की खबर भी सामने आई, जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया उसने भी भारत पर हमला करने की सोची, पाकिस्तान ने f-16 प्लेन से भारत के सरहद के पास घुसने का प्रयास किया जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान हमारे 1 जवान पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तान के f16 को मार गिराया और साथ ही उनका भी प्लेन ध्वस्त होने के कारण उन्हें पाकिस्तान में उतरना पड़ गया। अभिनंदन और एयर स्ट्राइक पर राजनीति का दौर शुरू हो गया, भाजपा के कई नेता ने इसे मोदी मोदी जी के नेतृत्व का परिचय बताया तो विपक्ष ने इसे राजनीति का मुद्दा बनाया, एयर स्ट्राइक और अभिनंदन की रिहाई को लेकर देशभर में और राजनीति के गलियारों में कर्मा गर्मी लगातार जारी है।


Body:पुलवामा हमले की कार्यवाही में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के 16 प्लेन को मार गिराया ,जिसके बाद अभिनंदन का प्लेन क्रैश होने की वजह से उन्हें भी पाकिस्तान में लैंड करना पड़ा और पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया, अंतरराष्ट्रीय और भारत के दबाव के कारण पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई करनी पड़ी, इस रिहाई के बाद देश में चारों तरफ जहां खुशी का माहौल है वहां राजनीति में हलचल शुरू हो गई है, 2019 चुनाव के पहले एयर स्ट्राइक पुलवामा और विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के मुद्दे पर जोरो शोरों से राजनीति चल रही है चाहे वह विपक्ष हो क्या सत्ताधारी नेता कोई भी एक दूसरे पर कटाक्ष करने से नहीं चूक रहे हैं।
हाल ही में अरविंद केजरीवाल और दिग्विजय सिंह ने वायु सेना से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जिसके बाद सत्ताधारी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने सबूत मांगने पर करारा जवाब देना शुरू कर दिया।
डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने सबूत मांगने वाले नेताओं पर कहा कि अरविंद केजरीवाल और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को पाकिस्तान में रहना चाहिए और इमरान के साथ रहना चाहिए, सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि वह खाते इस देश की हैं लेकिन गाते पाकिस्तान की है।


Conclusion:बाइट -डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.