ETV Bharat / briefs

बोले प्रभारी मंत्री- सुलतानपुर जेल का वायरल वीडियो गंभीर मामला, होगी बर्खास्तगी

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 3:01 PM IST

जिला कारागार में अफसरों और कैदियों के बीच हो रहे जेल के खेल का वीडियो सामने आने के बाद सच उजागर हो चुका है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने दोषियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करने की बात कही है.

प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह

सुलतानपुर: जिला कारागार में पैसे, शराब और असलहे का एक वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो कैदियों की तरफ से वायरल किया गया था, जिसमें खुले तौर पर लाखों रुपये कैश और शराब का जश्न होते हुए दर्शाया गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी इंदुमती ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा था. वहीं 1 सप्ताह बीतने को है, लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

प्रभारी मंत्री ने कारागार के वायरल वीडियो पर कही कार्रवाई की बात.
  • जिला कारागार के वायरल वीडियो मामले को सुलतानपुर के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने गंभीरता से लिया है.
  • इस पूरे मामले पर उन्होंने शासन स्तर से कार्रवाई करने की बात कही है.
  • सुलतानपुर जिला कारागार से तीन वीडियो वायरल हुए हैं.
  • इसमें डीएम की तरफ से कार्रवाई की संस्तुति पत्र शासन को भेजा गया है.
  • प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए, जिसमें जेलरों को बर्खास्त किया गया है.
  • सुलतानपुर में भी शासन स्तर से बर्खास्तगी की कार्रवाई कराई जाएगी.
Intro:एक्सक्लुसिव
----------

शीर्षक : प्रभारी मंत्री बोले जेल में वायरल वीडियो गंभीर प्रकरण, करेंगे बर्खास्तगी।


सुल्तानपुर जिला कारागार में अफसरों और कैदियों के बीच हो रहे जेल के खेल का वीडियो कारगुजारी का सच उजागर कर चुका है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सुल्तानपुर के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने दोषियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि और जेल के जेलर ओं को बर्खास्त किया गया है। सुल्तानपुर में भी शासन स्तर से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।


Body:सुल्तानपुर जिला कारागार में पैसा, शराब और असलहे का नंगा नाच होते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था । यह वीडियो बंदी और कैदियों की तरफ से वायरल किया गया था। जिसमें खुले तौर पर लाखों रुपए कैश और शराब का जश्न होते हुए दर्शाया गया था। पूरे मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया था। कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी सुल्तानपुर इंदुमती ने पत्र शासन को भेजा था। लेकिन 1 सप्ताह बीतने को है। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। पूरे मामले को सुल्तानपुर के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने गंभीरता से लिया है और शासन स्तर से कार्रवाई करने की बात कही है।


Conclusion:बाइट : प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह बोले सुल्तानपुर जिला कारागार से तीन वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें डीएम की तरफ से कार्रवाई की संस्तुति पत्र शासन को भेजा गया है। उत्तर प्रदेश में कई वीडियो वायरल होने के मामले सामने आए हैं। जिसमें जेलों को बर्खास्त किया गया है। सुल्तानपुर में भी शासन स्तर से बर्खास्तगी की कार्रवाई कराई जाएगी।



आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 9450 49 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.