ETV Bharat / briefs

आगरा के छोरे और विदेशी दुल्हन की बिछड़ने की आई नौबत, जानिए क्यों

author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:51 PM IST

Updated : May 1, 2019, 12:29 AM IST

आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला जमन और आस्ट्रेलिया छोरी ने निकाह तो कर लिया, लेकिन परेशान होकर अब यह जोड़ा प्यार की पींगे उड़ाना भूलकर जिला मुख्यालय के चक्कर लगा रहा है.

आगरा

आगरा : आस्ट्रेलिया की छोरी और आगरा के छोरे के बीच जब प्यार परवान चढ़ा तो ऑस्ट्रेलिया छोरी आगरा आकर उसकी दुल्हन बन गई. अब जब छोरी अपने प्रेमी को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहती है तो भारत में रजिस्टर्ड शादी के कठिन नियमों की वजह से इस जोड़े के बिछड़ने की नौबत आ गई है. परेशान होकर यह जोड़ा अब प्यार की पींगे उड़ाना भूलकर जिला मुख्यालय के चक्कर लगा रहा है.

आगरा के छोरे से निकाह करने आस्ट्रेलिया से आई दुल्हन.


क्या है पूरा मामला

  • आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला जमन पेशे से अकबर इंटरनेशनल शोरूम में स्पेनिश सेल्समैन है.
  • विदेशी भाषाओं का जानकार जमन शोरूम में आने वाले विदेशी पर्यटकों को डील करता है.
  • दो वर्ष पहले ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मोशी से शोरूम पर उसकी मुलाकात हुई और कुछ ही देर में दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
  • डेढ़ साल तक दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार करते रहे. इसी बीच छह माह पूर्व मोशी आगरा आ गई और उसने मुस्लिम धर्म कबूल किया. फिर दोनों ने रजिस्टर्ड मौलवी के सामने निकाह कर लिया.
  • एम्बेसी अब जमन को वीजा तभी दे सकती है, जब उसकी सरकारी रजिस्टर्ड शादी हो. इसके लिए दोनों ने जिला मुख्यालय का रुख किया.
  • यहां उनसे तमाम डाक्यूमेंट्स के साथ 90 दिन का समय लगने की बात कही गई है.
  • ऐसे में अब दोनों जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के यहां गुहार लगाते फिर रहे हैं. सरकारी नियमों के अनुसार 90 दिन से पहले शादी रजिस्टर्ड होना मुश्किल है. हालांकि नियमों के चलते उनका बिछड़ना लगभग तय माना जा रहा है.
Intro:आगरा के छोरे और आस्ट्रेलिया की छोरी के बीच जब प्यार परवान चढ़ा तो ऑस्ट्रेलिया से छोरी आगरा आकर उसकी दुल्हन बन गयी।इसके बाद अब जब छोरी अपने प्रेमी पति को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले जाना चाहती है तो भारत मे रजिस्टर्ड शादी के कठिन नियमो की वजह से इस जोड़े के बिछड़ने की नौबत आ गयी है।परेशान होककर यह जोड़ा अब प्यार की पींगे उड़ाना भूलकर जिलामुख्यालय के चक्कर लगा रहा है।हालांकि नियमो के चलते उनका बिछड़ना लगभग तय माना जा रहा है।


Body:आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला जमन पेशे से सेल्समैन है और आगरा के अकबर इंटरनेशनल शोरूम में स्पेनिश सेल्समैन है।विदेशी भाषाओं का जानकार जमन शोरूम में आने वाले विदेशी पर्यटकों को डील करता है।दो वर्ष पहले ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली मोशी से शोरूम पर उसकी मुलाकात हुई और कुछ ही देर में दोनों के बीच दोस्ती हो गयी।नम्बरो का आदान प्रदान हुआ और फिर डेढ़ साल तक दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार करते रहे।इसी बीच छह माह पूर्व मोशी आगरा आ गयी।उसने मुस्लिम धर्म कबूल किया और फिर दोनों ने रजिस्टर्ड मौलवी के सामने निकाह कर लिया लेकिन चूंकि एम्बेसी अब जमन को वीजा तभी दे सकती है जब उसकी सरकारी रजिस्टर्ड शादी हो तो दोनों ने जिलामुख्यालय का रुख किया।यहां उनसे तमाम डाक्यूमेंट्स के साथ 90 दिन का समय लगने की बात कही गयी है।अब मोशी के लिए इतने समय तक रुकना मुमकिन नही है और बिन शादी हुए जमन का ऑस्ट्रेलिया जाना मुश्किल है ऐसे में अब दोनों जिलामुख्यालय पर अधिकारियों के यहां गुहार लगाते फिर रहे हैं।सरकारी नियमो के अनुसार 90 दिन से पहले शादी रजिस्टर्ड होना मुश्किल है।


Conclusion:बाईट- जमन पति
Last Updated : May 1, 2019, 12:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.