ETV Bharat / briefs

झांसी: घर में घुसकर व्यक्ति की हत्या, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : May 16, 2019, 9:12 AM IST

बुधवार को जनपद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस सबूतों के आधार पर मामले की जांच में जुटी हैं.

मामले की जानकारी देते एसएसपी ओपी सिंह.

झांसी: थाना रक्सा क्षेत्र में बुधवार रात एक व्यक्ति को घर में घुसकर गोली मार दी गई. परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

झांसी में शख्स की गोली मारकर हत्या.
क्या है पूरी घटना:
  • थाना रक्सा के गेवरा गांव का है मामला.
  • 45 वर्षीय मोहर सिंह अपने घर में सो रहा था.
  • रात दो बजे गांव का चंदन अपने साथियों के साख उसके घर आ धमका और आते ही उसने मोहर सिंह को गोली मार दी.
  • गोली की आवाज सुनकर मोहर सिंह के परिजन जाग गए.
  • हमलावरों ने हथियारों के बल पर परिजनों को धमकाया और मौके से फरार हो गए.
  • परिजन घायल को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोहरसिंह नाम के व्यक्ति की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जमीन को लेकर चल रही रंजिश हत्या की वजह है. परिजनों ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

Intro: झांसी : जनपद के रक्षा थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है. चार से पांच लोगों ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


मिली जानकारी के मुताबिक, रक्सा थानान्तर्गत ग्राम गेवरा में 45 वर्षीय मोहर सिंह परिवार के रहता था. रोज की तरह रात में भी वह अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान लगभग 2 बजे गांव का रहने वाला चंदन अपने 4 से 5 साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया. इससे पहले कोई कुछ समझता उन्होंने मोहर सिंह को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य नींद से जाग गये. यह देख हमलावर धमकाते हुए भाग गये.





Body:आनन-फानन में पुलिस को सूचना देते हुए मोहर सिंह को मेडिकल कालेज लाया गया. जहां डाॅक्टरों ने मोहर सिंह मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.


Conclusion:पूरे मामले पर एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने कहा कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाइट- एसएसपी, डॉ. ओपी सिंह।

Regards
Ram Naresh Yadav
Jhansi
9458784159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.