ETV Bharat / bharat

World Rhino Day : IUCN Red List में शामिल दुर्लभ 2900 गैंडों का घर है भारत, इसके संरक्षण के लिए उठाये जा रहे हैं कदम

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 1:55 AM IST

विलुप्त हो रहे गैंडों की प्रजातियों को बचाने के लिए हर साल विश्व गैंडा दिवस मनाया जाता है. इसके तहत गैंडों के प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने, वनों की कटाई पर रोक लगाने, गैंडों के अवैध शिकार और उनके अंगों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया है. पढे़ं पूरी खबर..

World Rhino Day 2023
विश्व गैंडा दिवस

हैदराबाद : सितंबर माह में 22 तारीख को हर साल विश्व गैंडा दिवस मनाया जाता है. प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ की ओर से गैंडा को IUCN Red List 2008 में शामिल किया गया है. इस उन जीवों को शामिल किया जाता है, जो विलुप्त होने के कगार पर है. धरती पर गैंडा विलुप्त होने वाले जीवों में शामलि है. गैंडों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 22 सितंबर को एक साथ विश्व गैंडा दिवस मनाया जाता है, ताकि इस विलुप्त होने से बचाया जा सके. भारत में गैंडों के बचाने के लिए इंटरनेशनल राइनो फाउंडेशन विभिन्न एजेंसिों के साथ मिलकर काम कर रहा है. विश्व गैंडा दिवस 2023 थीम: ग्रेटर एक सींग वाला गैंडा (Greater one-horned rhinoceros) है.

World Rhino Day 2023
विश्व गैंडा दिवस

विश्व गैंडा दिवस: 1990 के दशक में अफ्रीका के कुछ हिस्सों में गैंडे के अस्तित्व पर संकट शुरू हो गया था. 2010 तक अफ्रिका में इस समस्या ने देशव्यापी रूप ले लिया. इसके बाद इस संकट ने अचानक से वहां के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस खतरे के बारे में लोग खुल कर बोलने लगे. गेंडों की यह स्थिति धरती के अन्य भाग पर था. इसके बाद यह विलुप्त होकर पूरी दुनिया में उन दिनों गैंडों की संख्या महज 30,000 ही जीवित रह गया. इसके बाद विश्व वन्यजीव कोष - दक्षिण अफ्रीका (World Wildlife Fund - South Africa) ने गैंडों को विलुप्त होने से बचाने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व गैंडा दिवस मनाने की घोषणा की. लिसा जेन कैंपबेल नामक (Lisa Jane Campbell) एक महिला ने 2011 में गैंडा प्रेमी अपने पड़ोसी रिशजा को खत/मेल लिखकर दुनिया में गैंडों की कम से कम पांच प्रजातियों को देखने की इच्छा व्यक्त की. इन दो महिलाओं के बीच संवाद और उनकी इच्छाएं गैंडों के संरक्षण के दिशा में विश्व गैंडा दिवस के रूप में माल का पत्थर साबित हो गया.

World Rhino Day 2023
भारत में दुर्लभ गैंडों की संख्या 2900 के करीब है

wwfindia के अनुसार भारत 2900 से ज्यादा गैंडों का घर है. यह एशिया में पायी जाने वाली एक मात्र स्तनपायी जीव है, जिन्हें प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ ने साल 2008 में लुप्तप्राय या कमजोर वर्ग में सूचीबद्ध किया गया है. यह की एकमात्र बड़ी स्तनपायी प्रजाति है जिसे 2008 में IUCN रेड सूची में लुप्तप्राय से कमजोर वर्ग की सूची (IUCN Red List 2008) में शामिल कर दिया गया है. इसके अर्थ है कि गेंडा विलुप्त होने के कगार पर है. इसके संरक्षण के लिए सार्थक पहल किया जाय. विश्व की गैंडे की पांच प्रजातियां जो अफ्रीका और एशिया में पायी जाती हैं. प्रकृति संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (International Union for Conservation of Nature) की सूची में इन्हें विलुप्त होने वाले जीवों की सूची में शामिल किया गया है.

  1. जावन गैंडे (गैंडा सोंडाइकस): गंभीर रूप से लुप्तप्राय (IUCN)
  2. सुमात्रा गैंडे (डिसेरोरिनस सुमाट्रेन्सिस): गंभीर रूप से लुप्तप्राय (IUCN)
  3. काले गैंडे (डाइसेरोस बाइकोर्निस): गंभीर रूप से लुप्तप्राय (IUCN)
  4. सफेद गैंडे (सेराटोथेरियम सिमम): खतरे के करीब (IUCN)
  5. ग्रेटर एक सींग वाले गैंडे (गैंडा यूनिकॉर्निस): कमजोर (IUCN)

2023 में विश्व में कितने गैंडे बचे हैं
दुनिया में गैंडों की अनुमानित संख्या 27,000 से कम है. इंटरनेशनल राइनो फाउंडेशन की ओर से जारी वार्षिक रिपोर्ट में बताया गयि कि पांच प्रजातियों के संरक्षण प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका में गैंडों की सबसे बड़ी संख्या है 15,000 से अधिक होने का अनुमान है. 45 सालों में पहली बार 2022 में असम में एक भी गैंडे का शिकार नहीं नहीं की गई है. वहीं वर्ष 2013 में 27 और 2014 गैंडों का शिकार किया गया था. 2023 में शिकार के दो मामले सामने आए हैं. आईआरएफ ने अनुसार एक काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और एक मानस राष्ट्रीय उद्यान का मामला है.

एक सींग वाले गैंडों की भारत में संख्या

  1. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान 2613
  2. ओरंग राष्ट्रीय उद्यान 125
  3. पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य 107
  4. मानस राष्ट्रीय उद्यान 40
  5. जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान 287
  6. गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान 52
  7. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान 38 (इंटरनेशनल राइनो फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार)

ये भी पढ़ें

असम ने गैंडों के 2,479 सींग को जलाकर मनाया विश्व गैंडा दिवस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.