लखनऊ : तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा हो गया. ट्रेन में आग लगने से करीब नौ लोगों की मौत हो गई. उनमें से लखनऊ के भी दो लोग हैं. दोनों लोग रामेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे. मौत की सूचना मिलने के बाद उनके घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. घर में हर तरफ मायूसी का आलम है.
30 अगस्त को लखनऊ होने वाली थी वापसी : लखनऊ के रहने वाले मनोज अग्रवाल ने बताया कि '17 अगस्त को उनकी माता मनोरमा अग्रवाल (81) और उनकी बेटी हिमानी बंसल (22) ट्रेवल्स एजेंसी के जरिए तमिलनाडु स्थित रामेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए निकली थीं. 30 अगस्त को उनकी लखनऊ में वापसी थी. उन्होंने बताया कि कल शाम लगभग 6 बजे के आस-पास उन्होंने अपनी पुत्री से बात की थी, जिसमें बेटी ने बताया कि 27 तारीख को रामेश्वरम के दर्शन करेंगे. उसके बाद और मंदिरों के दर्शन करते हुए लखनऊ वापसी आएंगे. जब हादसे की आज सुबह खबर आई तो पूरे घर में मातम का माहौल छा गया.'
एमसीए की पढ़ाई के बाद ट्यूशन पढ़ा रही थी बेटी : मौत की सूचना मिलने के बाद मनोज अग्रवाल ने बताया कि 'हम लोगों ने सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया, लेकिन कोई भी फोन नहीं लगा. काफी मुश्किल के बाद कंट्रोल रूम का नंबर मिला. जिस पर संपर्क किया तो बताया कि अभी जांच चल रही है. जैसे ही कुछ पता चलेगा. मैं आपको बताता हूं, वहीं थोड़ी देर के बाद कंट्रोल रूम से फोन आया और उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री और मेरी माता जी की इस ट्रेन हादसे में जलने से मौत हो गई है. दोनों की मौत की खबर सुनते ही मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी एमसीए की पढ़ाई कर चुकी थी और घर में ट्यूशन पढ़ाती थी.'