ETV Bharat / bharat

Madurai Train Accident : यूपी के नौ पर्यटकों की तमिलनाडु में मौत, सीएम योगी ने दिया यह आदेश

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Aug 26, 2023, 9:04 PM IST

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे जंक्शन पर पुनल्लूर मदुरई एक्सप्रेस में आग लगने की घटना में नौ पर्यटकों की मारे जाने की खबर है. अभी तक प्राप्त जानकारी में सीतापुर के दो लोगों के मरने की सूचना है. घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही अधिकारियों को तत्काल मदद पहुंचाने और मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : तमिलनाडु के मदुरै रेलवे जंक्शन पर खड़ी एक पर्यटक ट्रेन में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई. ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से पर्यटकों को लेकर आ रही थी. आग में 20 पर्यटक घायल हुए हैं. आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर का कहना है कि ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम के लिए चारों धाम यात्रा के लिए सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रेवल्स की तरफ से बुक कराई गई थी. चारधाम यात्रा के लिए रिजर्व ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन में लखीमपुर के अलावा सीतापुर के लोग सवार थे. मदुरई रेल हादसे में आदर्श नगर सीतापुर निवासी मिथिलेश सिंह पत्नी शिव प्रताप सिंह चौहान और शत्रु दमन सिंह तोमर की मृत्यु हो गई है.

जारी सूची
जारी सूची

सीतापुर के टूर एंड ट्रेवल से हुई थी थर्ड पार्टी कोच बुकिंग, 17 अगस्त को यात्रियों ने शुरू किया था सफर

रेलवे की पुनल्लूर मदुरई एक्सप्रेस में एलपीजी गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से एक कोच में आग लग गई. रेलवे प्रशासन से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक नौ यात्रियों की मौत हो चुकी है. यह पर्यटक कोच 17 अगस्त को लखनऊ से जुड़ा था और यहां से यात्रियों ने सफर शुरू किया था. सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रेवल से कई यात्रियों की रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिए टिकट बुक की गई थी. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से पर्यटकों को लेकर जा रही थी कल दो कोच में आग लगी है. आईआरसीटीसी के पोर्टल पर कोई भी थर्ड पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन इसमें सख्त निर्देश होते हैं कि कोई भी ज्वलनशील पदार्थ जिसमें गैस सिलेंडर अहम है नहीं ले जाया जा सकता है, लेकिन यात्रियों ने अवैध तरीके से इस कोच में गैस सिलेंडर रखा हुआ था और यही कोच में आग लगने की बड़ी वजह बना है.

मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक.
मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक.

आईआरसीटीसी के के रीजनल मैनेजर अजीज सिंह ने बताया कि इस यात्री स्पेशल ट्रेन से आईआरसीटीसी का कोई लेना देना नहीं है. सीतापुर के एक ट्रेवल से थर्ड पार्टी बुकिंग कराई गई थी. यह लखनऊ से रामेश्वरम यात्री स्पेशल ट्रेन थी जिसका मदुरई में हॉल्ट था. रेलवे के सूत्रों को मुताबिक इस कोच में कुल 63 यात्री सफर कर रहे थे. कुछ यात्रियों ने गैस सिलेंडर पर चाय बनाने का प्रयास किया और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे ट्रेन के इस कोच में बुरी तरह आग लग गई. आग लगने से नौ लोगों की अब तक मौत हो चुकी है आगे और भी संभावना जताई जा रही है.

शत्रुदमन सिंह (मृतक).
शत्रुदमन सिंह (मृतक).
दुर्घटना में मृत मिथलेश सिंह.
दुर्घटना में मृत मिथलेश सिंह.

मदुरई रेलवे जंक्शन से एक किलोमीटर पहले यह ट्रेन रुकी हुई थी और वहीं पर यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मदुरई यार्ड में यह ट्रेन 26 अगस्त को सुबह 5:15 बजे पहुंची थी और इसमें आग लग गई. 5:45 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और 7:15 बजे कोच में लगी आग पर काबू पाया गया. सीतापुर के भसीन टूर एंड ट्रेवल से बुक हुई यात्रियों की संख्या के आधार पर अब रेलवे की तरफ से जानकारी जुटाई जा रही है कि इस घटना में उत्तर प्रदेश के किस जिले के कितने यात्री हादसे का शिकार हुए हैं. इस टूर और ट्रैवल से कुल 72 यात्रियों की बुकिंग हुई थी.

टूर एंड ट्रेवल की सूची.
टूर एंड ट्रेवल की सूची.

मदुरई ट्रेन हादसे को लेकर यूपी सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

1.1070 (टोल फ्री)

2.9454441081

3.9454441075

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु: मदुरै रेलवे जंक्शन पर ट्रेन के दो डिब्बों में लगी आग, 8 पर्यटकों की मौत

Last Updated : Aug 26, 2023, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.