ETV Bharat / bharat

उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम था लीडर, चंद सेकेंड में दागे आठ बम, पढ़ें वारदात की पूरी स्क्रिप्ट

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 8:47 PM IST

प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में नामजद बदमाशों में एक ने वारदात की पूरी पटकथा लिखी थी. गुड्डू मुस्लिम नाम का बदमाश पूरी वारदात के समय जहां लड़के कमजोर पड़ते वहां पहुंचकर बमबाजी करता था. वारदात को उसने कैसे अंजाम दिया यहां पढ़ें.

Etv Bharat
Etv Bharat

उमेश पाल हत्याकांड का वायरल वीडियो

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार के अलावा दो आरोपी नामजद किए गए हैं. इसमें एक गुड्डू मुस्लिम जबकि दूसरा गुलाम है. बताया जा रहा है कि बमबाजी करने वाला गुड्डू है जबकि कैप लगाकर फायरिंग करने वाले का नाम गुलाम है. उमेश पाल हत्याकांड में इन्हीं दोनों ने टीम लीडर की भूमिका निभाई.

उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाला गुड्डू
उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाला गुड्डू

जानकारी के अनुसार इन्हीं दोनों ने पूरी वारदात को सकुशल सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी ली थी. क्योंकि ये दोनों आरोपी अतीक अहमद के पुराने साथी हैं, जिसमें गुड्डू मुस्लिम के तार पूर्वांचल के तमाम माफिया से भी जुड़े हुए हैं. घटना के बाद उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ से दी गई तहरीर में अतीक अहमद उसके बेटों, पत्नी और भाई के साथ गुड्डू मुस्लिम और गुलाम के अलावा 9 अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है.

उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देते समय हुई बमबाजी के निशान
उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देते समय हुई बमबाजी के निशान

गुड्डू मुस्लिम बमबाजी का है एक्सपर्ट
गुड्डू मुस्लिम बमबाजी के लिए मशहूर है और उसने इस पूरी वारदात में सरदार की भूमिका निभायी. जानकार बताते हैं कि वारदात में शामिल सभी हमलवारों में गुडडू ही सबसे उम्रदराज है. इसी वजह से पूरी घटना में सभी उसके आदेश का पालन भी कर रहे थे और वो लगातार पूरी घटना की निगरानी कर रहा था. 44 सेकेंड के हमले में जिस तरफ से कोई हमलावर कमजोर पड़ता या गलती करता गुड्डू उसी तरफ स्थिति संभालने पहुंच जाता था.

वारदात के दौरान उसने महज चंद सेकेंड में 7 से 8 बम फोड़कर वारदात को सफल बनाने में अहम योगदान दिया है. सीसीटीवी फुटेज से यह बात साबित भी होती है कि गुड्डू मुस्लिम ने घटना में टीम लीडर की भूमिका निभाई है. गुड्डू मुस्लिम के बारे में बताया जा रहा है कि वो शातिर किस्म का बदमाश है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उसके तार अतीक अहमद के साथ ही पूर्वांचल के कई माफिया से भी जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस घटना में शामिल सभी आरोपियों के साथ ही गुड्डू मुस्लिम की भी तलाश कर रही है.

गुड्डू ने कैसे अंजाम दी वारदात
उमेश पाल की कार के पास सबसे पहले बाइक से गुड्डू मुस्लिम ही पहुंचा. सबसे पहले पैदल आ रहे एक हमलावर ने उमेश पाल के पेट में गोली मारी, जिसके बाद उनके गिरते ही सामने आए गनर को गोली मारी गई. इसके बाद गुड्डू मुस्लिम ने सड़क पर चारों तरफ बमबाजी कर ऐसी दहशत फैलाई कि चारों तरफ सड़क पर सबकी सांसे थम गईं और लोग जहां थे वहीं रुक गए.

इसी बीच गुड्डू मुस्लिम लगातार पूरी घटना पर नजर बनाए हुए था. एक समय जिस वक्त दो हमलावर फायरिंग करते हुए आपस में टकरा गए, तो गुड्डू मुस्लिम ने मौके पर पहुंचकर बम फोड़ना शुरू कर दिया. उसी दौरान जैसे ही उमेश पाल का घायल गनर उठकर अंदर उमेश पाल के पीछे अंदर की तरफ भागता है तो दौड़कर बमबाज पुलिस वाले के नजदीक पहुंचता है और जिस संकरे रास्ते से वो अंदर भाग रहा है उस तरफ बमबाजी करता है. इसके बाद जब सारे हमलावर घटना को अंजाम देकर वापस भागने लगते हैं तो बाइक से जाते हुए भी बमबाज ने बमबाजी करके रास्ता खाली करवाया.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय कानून राज्यमंत्री बघेल बोले, उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को पाताल से भी खोज लाएगी यूपी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.