ETV Bharat / bharat

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से, 35 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 12:34 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से हेडिंग्ले में खेला जाएगा. लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

India and England  Third Test match between India and England  Test match  भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट आज से  Sports News in Hindi  खेल समाचार  विराट कोहली  क्रिकेट मैच  Cricket Match  virat Kohli  India vs England Headingley Test
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज से

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार से हेडिंग्ले (लीड्स) में शुरू हो रहा है. 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया अगर यह मैच जीत लेती है तो वह 35 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. यह रिकॉर्ड है, इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा मैच जीतने का.

बता दें, साल 1986 में कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया था. यह इंग्लैंड में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई इकलौती ऐसी टेस्ट सीरीज है, जिसमें भारतीय टीम ने दो से ज्यादा मैच जीते थे.

यह भी पढ़ें: IND VS ENG: 'मोहम्मद सिराज को पता है, वह कभी भी किसी को भी आउट कर सकता है'

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे खास परफॉर्म नहीं कर पाए थे. इसके बाद यह बहस तेज हो गई थी कि क्या इन्हें ड्रॉप कर देना चाहिए, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में दोनों ने शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत की जमीन तैयार की.

यह भी पढ़ें: India vs England: सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेगा भारत

इंग्लैंड में टीम इंडिया को आम तौर पर तेज और स्विंग गेंदबाजी की मददगार पिचें मिलती हैं, लेकिन हेडिंग्ले की पिच ड्राई और धीमी हो सकती है. डिंग्ले में भारत ने साल 1986 और 2002 में जीत हासिल की थी. साल 2002 के बाद यहां भारत और इंग्लैंड की टीम पहली बार आमने-सामने होगी.

भारतीय स्क्वॉड

भारत:

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिधिमान साहा (विकेटकीपर) , अभिमन्यु ईश्वरन, सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी साव.

इंग्लैंड:

जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डेविड मलान, जोस बटलर, मार्क वुड, सैम कर्रन, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, क्रेग ओवर्टन, साकिब महमूद और मोईन अली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.