ETV Bharat / bharat

बुनकर ने बनाई माचिस के डिब्बे में रखी जाने वाली साड़ी

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:47 PM IST

तेलंगाना के एक हैंडलूम बुनकर ने एक ऐसी साड़ी तैयार की है, जिसे एक छोटे से माचिस के डिब्बे में बंद (saree that fits in a match box) किया जा सकता है. उसने राज्य के मंत्री केटी रामाराव के सामने इसका प्रदर्शन भी किया. वे काफी प्रभावित दिखे. बुनकर ने बताया कि अगर उसे मशीन मिल जाए, तो वह दो दिनों में ही इसे तैयार कर सकता है, अन्यथा छह दिनों का समय लगता है.

saree kept in match box
माचिस के डिब्बे में रखी साड़ी

हैदराबाद : तेलंगाना के एक हथकरघा बुनकर ने ऐसी साड़ी बनाई है, जिसे छोटे से माचिस के डिब्बे में भी रखा जा सकता (saree that fits in a match box) है. इस साड़ी को राज्य के मंत्रियों के टी रामाराव, पी सबिता इंद्रारेड्डी, वी श्रीनिवास और एराबेल्ली दयाकर राव के समक्ष प्रस्तुत किया गया.

अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित करने वाले इस बुनकर का नाम नाल्ला विजय है, जो राजन्ना सिरसिल्ला जिले के निवासी हैं. विजय ने अपनी साड़ी मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी को भेंट की. विजय ने बताया कि उसे इस तरह की एक साड़ी तैयार करने में करीब छह दिन लगते हैं, लेकिन यदि मशीन का इस्तेमाल किया जाए तो इसे केवल दो दिन में ही तैयार किया जा सकता है. आप इसे तस्वीरों में देख सकते हैं.

saree
ऐसी दिखती है साड़ी
saree
साड़ी को देखते मंत्री

विजय ने साड़ी की कीमत 12000 रुपये बताई है. उसका कहना है कि मशीन की मदद से वह इसे 8000 रुपये में तैयार कर सकता है.

ये भी पढ़ें : लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही कमलापुर बुनकरों की हथकरघा जींस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.