ETV Bharat / bharat

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की पहली मंजिल का कार्य 50 फीसदी पूरा, ट्रस्ट ने शेयर की तस्वीरें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 1:31 PM IST

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) की श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सोशल मीडिया के माध्यम तस्वीर साझा की है. तस्वीर में फर्स्ट फ्लोर का लगभग 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

2
2

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रगति की ताजा तस्वीर क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की है. ट्रस्ट द्वारा जारी की गई 7 तस्वीरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य लगभग 50 फ़ीसदी पूरा हो चुका है. छत बनाने के लिए सभी खम्भों को खड़ा कर दिया गया है. 24 घंटे अनवरत चल रहे इस निर्माण कार्य के जरिए अब फर्स्ट फ्लोर की छत बनाने का कार्य भी जल्दी ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. फर्स्ट फ्लोर पर बनने वाले सभी मंडप के खम्भे खड़े हो चुके हैं. इसके अलावा कुछ खम्भों पर मंडप भी बनाया जा चुका है.

  • Recent pictures from Shri Ram Janmabhoomi Mandir construction site.

    श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल से आज प्राप्त चित्र pic.twitter.com/qMKiQhPRAn

    — Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



मंदिर निर्माण का 65 फीसदी कार्य हुआ पूरा
5 अगस्त 2020 को शुरू हुए राम मंदिर निर्माण को लगभग 3 वर्ष से अधिक समय तक बीत चुका है. इस अवधि में वर्ष 2020 की शुरुआती चरण में जमीन के नीचे खुदाई कर प्लिंथ बनाने, जिसके ऊपर मंदिर को एक मजबूर आधार देने की योजना है. इस विशालकाय पत्थर की चट्टान के ऊपर मंदिर का निर्माण कार्य किया गया है. जिसमें ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब ग्राउंड फ्लोर पर दरवाजे और नक्काशी का कार्य भी पूर्ण करने के बाद साफ सफाई का कार्य जारी है.

ि
इस समय राम मंदिर निर्माण के लिए लगभग 3000 लोग कार्य में जुटे हुए हैं.

फर्स्ट फ्लोर के सभी खंभे हुए खड़े
वहीं, कार्य की प्रगति के रूप में फर्स्ट फ्लोर पर भी सभी खंभे खड़े कर दिए गए हैं और अब छत डालने की प्रक्रिया शुरू की जानी बाकी है. वहीं मंदिर परिसर के बाहरी कार्यक्षेत्र की बात करें तो मंदिर के चारों तरफ परकोटे का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके अलावा भीड़ के दबाव को कम करने के लिए दर्शन मार्ग पर बनाई जाने वाली टनल का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है.

ा
राम मंदिर के फर्स्ट फ्लोर का लगभग 50 फीसदी काम पूरा.
निर्माण कार्य में बढ़ाई गई श्रमिकों की संख्याश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जारी की गई इन तस्वीरों में भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रगति को साफ तौर पर देखा जा सकता है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि ट्रस्ट की यह योजना है कि दिसंबर 2023 तक अधिक से अधिक कार्य को पूरा किया जा सके. जिससे जब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो उसे समय आने वाले अतिथि महानुभाव और राम भक्त अधिक से अधिक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होता अपनी आंखों से देख सकें.
ि
राम मंदिर अयोध्या का निर्माण कार्य.

प्रथम तल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू
इसी कार्य योजना के तहत मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए श्रमिकों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. इस समय लगभग 3000 कार्यकर्ता इंजीनियर, सुपरवाइजर, मैनेजर, श्रमिक और अन्य विभागों से जुड़कर राम मंदिर निर्माण कार्य को प्रगति दे रहे हैं.

यह भी पढे़ं- रामनगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बनेंगे आलीशान 42 होटल, नामचीन ग्रुपों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

यह भी पढे़ं- अयोध्या में रामलला के दर्शन कर बोले अभिनेता शेखर सुमन, 140 करोड़ भारतीयों की एकता का प्रतीक है राम मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.