ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला के दर्शन कर बोले अभिनेता शेखर सुमन, 140 करोड़ भारतीयों की एकता का प्रतीक है राम मंदिर

अयोध्या पहुंचे फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने रामलला के दरबार में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर को लेकर क्या कुछ कहा चलिए आगे जानते हैं.

अभिनेता शेखर सुमन
अभिनेता शेखर सुमन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 7:05 AM IST

अभिनेता शेखर सुमन बोले.

अयोध्या: अभिनेता शेखर सुमन शनिवार को धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे थे. अभिनेता ने राम जन्म भूमि में रामलला के दरबार में दर्शन कर पूजा अर्चना की. मंदिर की भव्यता को देखकर फिल्म अभिनेता ने कहा कि आज देश वासियों की वर्षों की प्रतीक्षा पूर्ण हुई है. उन्होंने मंदिर को लेकर पीएम मोदी का भी आभार जताया.

भारतीयों की एकता का प्रतीक है मंदिर
अभिनेता शेखर सुमन अपने परिवार के साथ राम जन्म भूमि में रामलला के दरबार दर्शन पूजन करने पहुंचे थे. फिल्म अभिनेता ने कहा कि राम मंदिर 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का प्रतीक है. राम मंदिर भारतीयों की एकता और हमारे अस्तित्व का प्रतीक है. इसके लिए जो कुछ भी उन्हें अहसास होता है वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. मंदिर में पुजारी ने उन्हें और उनके परिवार को माला पहनाकर स्वागत किया.



भारतीयों की सैकड़ों वर्षों की तपस्या हुई साकार
राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद देर शाम शेखर सुमन अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी कनक भवन पहुंचे. कनक भवन में अयोध्या के पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने उनका स्वागत किया. इसके बाद कनक बिहारी सरकार के दरबार में फिल्म अभिनेता ने हाजिरी लगाई. कनक बिहारी सरकार की आरती में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामनगरी अयोध्या आकर और रामलला का दर्शन करने के बाद मन प्रसन्न हो गया है.

फिल्म अभिनेता ने कहा कि रामलला के बारे में उनमें कुछ भी कहने की क्षमता नहीं है. ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे आज मोक्ष की प्राप्ति हो गई है. फिल्म अभिनेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं. जिनके अथक प्रयास की वजह से भारतीयों का सपना सैकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद साकार हो रहा है. उन्होंने राम लला दरबार को लेकर कहा कि यहां भव्य मंदिर बन रहा है. यह सभी भारतीयों के लिए प्रसन्नता का विषय है.

यह भी पढ़ें- श्रीराम आंदोलन में शहीद हुए भक्तों को दी जाएंगी आहुतियां, लखनऊ में आज होगा संत समागम


यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पुजारी राजू दास का पलटवार, कहा- हिम्मत है तो हमसे करें सामना

अभिनेता शेखर सुमन बोले.

अयोध्या: अभिनेता शेखर सुमन शनिवार को धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे थे. अभिनेता ने राम जन्म भूमि में रामलला के दरबार में दर्शन कर पूजा अर्चना की. मंदिर की भव्यता को देखकर फिल्म अभिनेता ने कहा कि आज देश वासियों की वर्षों की प्रतीक्षा पूर्ण हुई है. उन्होंने मंदिर को लेकर पीएम मोदी का भी आभार जताया.

भारतीयों की एकता का प्रतीक है मंदिर
अभिनेता शेखर सुमन अपने परिवार के साथ राम जन्म भूमि में रामलला के दरबार दर्शन पूजन करने पहुंचे थे. फिल्म अभिनेता ने कहा कि राम मंदिर 140 करोड़ भारतवासियों की भावनाओं का प्रतीक है. राम मंदिर भारतीयों की एकता और हमारे अस्तित्व का प्रतीक है. इसके लिए जो कुछ भी उन्हें अहसास होता है वह उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. मंदिर में पुजारी ने उन्हें और उनके परिवार को माला पहनाकर स्वागत किया.



भारतीयों की सैकड़ों वर्षों की तपस्या हुई साकार
राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद देर शाम शेखर सुमन अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी कनक भवन पहुंचे. कनक भवन में अयोध्या के पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने उनका स्वागत किया. इसके बाद कनक बिहारी सरकार के दरबार में फिल्म अभिनेता ने हाजिरी लगाई. कनक बिहारी सरकार की आरती में शामिल होने के बाद शेखर सुमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामनगरी अयोध्या आकर और रामलला का दर्शन करने के बाद मन प्रसन्न हो गया है.

फिल्म अभिनेता ने कहा कि रामलला के बारे में उनमें कुछ भी कहने की क्षमता नहीं है. ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे आज मोक्ष की प्राप्ति हो गई है. फिल्म अभिनेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं. जिनके अथक प्रयास की वजह से भारतीयों का सपना सैकड़ों वर्षों की तपस्या के बाद साकार हो रहा है. उन्होंने राम लला दरबार को लेकर कहा कि यहां भव्य मंदिर बन रहा है. यह सभी भारतीयों के लिए प्रसन्नता का विषय है.

यह भी पढ़ें- श्रीराम आंदोलन में शहीद हुए भक्तों को दी जाएंगी आहुतियां, लखनऊ में आज होगा संत समागम


यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पुजारी राजू दास का पलटवार, कहा- हिम्मत है तो हमसे करें सामना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.