ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला राजस्थान में रुका, माफिया डॉन अतीक अहमद के चेहरे पर साफ दिखा खौफ

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Apr 12, 2023, 8:24 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला राजस्थान के बूंदी में कुछ देर रुकने के बाद जब दोबारा अतीक अहमद पुलिस वैन में बैठाया गया, तब उसके चेहरे पर यूपी पुलिस का खौफ साफ साफ दिख रहा था.

माफिया डॉन अतीक अहमद
माफिया डॉन अतीक अहमद

माफिया डॉन अतीक अहमद को ले जाती यूपी पुलिस का काफिला

कोटा. उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद को एक बार फिर यूपी पुलिस साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर जा रही है. यह काफिला राजस्थान की सीमा में होकर भी गुजरा है. जिसके बाद यह कोटा संभाग में भी एक लंबी दूरी तय कर रहा है. काफिला 1:30 बजे के आसपास बूंदी जिले में प्रवेश किया. जहां पर कुछ देर के लिए अतीक अहमद के ले जाते हुए पुलिस का काफिला रुका. इस दौरान जब अतीक अहमद वापस पुलिस वैन में बैठा, तब उसके चेहरे पर यूपी पुलिस का खौफ साफ नजर आया.

यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उसने (अतीक) कहा कि मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो गया है. उसने ये भी कहा कि हमारी माफिया गिरी की समाप्ति तो पहले ही हो गई थी, अब तो खाली रगड़ा जा रहा है. उमेश पाल हत्याकांड के मामले में सवाल पूछने पर उसने जवाब दिया कि मैं तो जेल में था. मैं क्या जानू, मैं कैसे इस साजिश में शामिल हो सकता हूं. जब अतीक से उसके बेटे और पत्नी की फरारी के बारे में पूछा गया, तब उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके साथ ही उसने मीडिया का धन्यवाद भी दिया और कहा कि आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया. इसके बाद काफिला कोटा के लिए रवाना हो गया.

  • #WATCH | Bundi, Rajasthan: "My family has been ruined...I was in jail what will I know about it (Umesh Pal murder case)," says criminal-turned-politician-mafia Atiq Ahmed while being taken from Sabarmati Jail to Prayagraj pic.twitter.com/LTc869VdxQ

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
करीब 5 घंटे कोटा संभाग में चला, सब जगह रही सुरक्षा : यूपी पुलिस का यह काफिला करीब 5 घंटे तक कोटा संभाग में होकर गुजरा है. इस दौरान राजस्थान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी हाईवे के सफर के दौरान रखी गई. राजस्थान पुलिस ने इस हाईवे पर पड़ने वाले जितने भी टोल नाके थे, वहां से पहले ही बेरियर हटावा दिए थे. साथ ही अन्य वाहनों को भी दूर रखा गया था. इस पूरे काफिले में करीब आठ 9 गाड़ियां शामिल थी, जिसमें 2 पुलिस वैन भी थी. यह काफिला कोटा संभाग में करीब 250 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया.

पढ़ें अतीक अहमद को लेकर डूंगरपुर से ढाई घंटे बाद रवाना हुआ यूपी पुलिस का काफिला, माफिया बोला- मेरे परिवार को परेशान न करें

Last Updated :Apr 12, 2023, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.