ETV Bharat / bharat

काशी में दो दिन रहेंगे पीएम मोदी: लोकसभा चुनाव के प्रचार का करेंगे आगाज, हजारों करोड़ की देंगे सौगात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Dec 9, 2023, 9:12 PM IST

नमो घाट पर 17 दिसंबर को पीएम मोदी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे.
नमो घाट पर 17 दिसंबर को पीएम मोदी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे.

वाराणसी में पीएम मोदी (PM Modi) के आगमन की तिथि फाइनल हो गई है. पीएम दो दिन 17 और 18 दिसंबर (17 and 18 December) को काशी में प्रवास करेंगे. एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के साथ पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को हजारों करोड़ की सौगात देंगे.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सालों में 43वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आने वाले हैं. 17 और 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में होंगे. जिस पर शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी फाइनल मोहर लगा दी है. पीएम मोदी इस बार भी बनारस को हजारों करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. इसके सथ ही पीएम बनारस में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं काशी तमिल संगमम सं कार्यक्रम में भी पीएम की मौजूदगी रहेगी. पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद आला अधिकारियों और पीएमओ की विशेष टीम ने वाराणसी के तमाम हिस्सों में जांच पड़ताल की है. शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर सेवापुरी के बरकी गांव में 18 दिसंबर को पीएम मोदी की जनसभा भी कंफर्म कर दी गई है. लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर इस जनसभा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

नमो घाट पर 17 दिसंबर को पीएम मोदी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे.
नमो घाट पर 17 दिसंबर को पीएम मोदी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे.

काशी तमिल संगमम का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी के प्रारंभिक कार्यक्रम की कन्फर्मेशन मिलने के साथ ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है. पीएम मोदी 17 दिसंबर शाम करीब 4:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचेंगे. स्कूल में विकसित में भारत संकल्प यात्रा शहरी की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. पीएम मोदी यहां से नमो घाट जाएंगे और काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के बाद पीएम सीधे बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप पहुंचेंगे.

25000 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होंगे

लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्टहाउस में पीएम मोदी रात्रि प्रवास करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम यहां पर विशिष्टजनों से मुलाकात करने के साथ ही काशी और गोरक्ष क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों से भी मिल सकते हैं. इसके अगले दिन पीएम मोदी उमरहा चौबेपुर में स्वर्वेद मंदिर में आयोजित 25000 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होंगे. वह यहां पर महामंदिर मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे और लगभग तीन लाख अनुयायियों को संबोधित करेंगे. इसे लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारियों के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय की विशेष टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की और पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी हासिल की है. यह भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री देर रात नगर भ्रमण पर भी निकलेंगे और शहर के किसी वार्ड की उस गली में भी जाएंगे, जिस स्मार्ट सिटी योजना के तहत सुंदर बनाया गया है.

जनसभा को करेंगे संबोधित, परियोजनाओं का लोकार्पण

पीएम मोदी सेवापुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 1000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. लोकार्पण व शिलान्यास की सूची को प्रशासन फाइनल करने में जुटा हुआ है. प्रधानमंत्री पर्यटन से जुड़े ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट, शहर को जाम से निजात दिलाने वाली कई सड़कों, आरओबी, सेतु के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य व पुलिस वेलफेयर से जुड़ी परियोजनाएं जनता को सौपेंगे. इसके अलावा रोपवे विस्तार, गंगा पार पर्यटन क्षेत्र विकसित करने व पुराने घाटों की ठाट का भी पीएम शुभारंभ कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण परियोजनाएं जो जनता को समर्पित होंगी

शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन रोड 285.42 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुकी शिवपुर फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन सड़क, आरओबी को पीएम जनता के सुपुर्द करेंगे.
नमोघाट फेज एक और दो : 45.83 करोड़ की लागत से नमोघाट फेज वन का कार्य पूर्ण है. कुल 60 करोड़ की लागत से फेज टू का कार्य भी लगभग अंतिम दौर में है. गंगा के किनारे फूड कोर्ट, वाटर स्पोर्टस व किडस प्लेट क्षेत्र, हेलीपैड आदि का निर्माण लगभग अंतिम दौर में है. इसे पीएम लोकार्पित करेंगे.
वाराणसी कैंट की रिमांडलिंग व एयरपोर्ट का विस्तारीकरण: 568 करोड़ की लागत से कैंट रेलवे स्टेशन का रिमाडलिंग का कार्य भी पूर्ण बताया जा रहा है. एयरपोर्ट विस्तारीकरण की दिशा में भी कई कार्य पूर्ण हैं.

यह कार्य होने हैं पूर्ण

नवनिर्मित सिगरा स्टेडियम सिगरा स्टेडियम फेज वन, दो व तीन पर कार्य तेजी से चल रहा है. लगभग 307.98 करोड़ की लागत से निर्मित सिगरा स्टेडियम के तीनों फेज के कार्य को अंतिम रूप देने में एजेंसी जुटी हुई है. कुल 14 हजार वर्ग मीटर परिक्षेत्र वाले इस स्टेडियम में अंडरग्राउंड गेम क्षेत्र के अलावा मल्टी परपज हॉल, स्वीमिंग पुल, वैंकेट हॉल, मीटिंग रूप, मीडिया रूम, वीआइपी गैलरी आदि लगभग पूर्ण होने की बात कही जा रही है. फेज दो व तीन में स्पोर्टस बिल्डिंग, शूटिंग स्पोर्ट्स बिल्डिंग, स्पोर्टस पवेलियन, हास्टल, क्रिकेट, फुटबाल व हाकी का मैदान आदि का निर्माण होगा. मार्च 2024 तक निर्माण की अवधि निर्धारित की गई है, लेकिन इससे पूर्व इसके निर्माण की उम्मीद जताई जा रही है.

अतिम दौर में यह काम

1 . एनएचएआई की ओर से फरवरी 2019 से शुरू नेशनल हाइवे-19 पर वाराणसी-औरंगाबाद सिक्स लेन का निर्माण अंतिम दौर में है. वाराणसी परिक्षेत्र की 56 किलोमीटर में से 50.76 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है. पीएम के आगमन से पूर्व पूर्ण होने की उम्मीद है.

2. सारनाथ में जन-जन को स्वास्थ्य की बेहतर सेवा देने के लिए 45.91 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सोवा रिग्पा भवन का कार्य भी अंतिम दौर में है. टू फ्लोर बेसमेंट के साथ चार मंजिला भवन में चालीस बेड का अस्पताल, ओपीडी, आडिटोरियम समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं जनता को मिलेंगी.

3. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में 8.09 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जिला ड्रग वेलफेयर हाउस का कार्य भी पूर्ण लगभग पूर्ण है. कुल 2075 वर्ग मीटर क्षेत्र में जी-प्लस वन बिल्डिंग संग आफिस व गोदाम आदि का निर्माण हो रहा है.

4 . पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में 5.72 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले आवासीय भवन का कार्य लगभग 97 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. कुल 27 यूनिट के इस भवन के तैयार होने से चिकित्सकों की आवासीय समस्या समाप्त हो जाएगी. इसी प्रकार हरहुआ ब्लाक के पीएचसी में 2.06 करोड़ की लागत से छह ब्लाक का आवासीय भवन, पीएससी भरथरा में 2.16 करोड़ की लागत से चार ब्लाक के आवासीय भवन लोकार्पित करने की तैयारी है.

5. राजकीय महिला डिग्री कालेज बरेका में 1.16 करोड़ की लागत से टीचिंग रूम व लैब बनकर तैयार है. इसी प्रकार सरदार बल्लभ भाई पटेल राजकीय कॉलेज बरकी में 7.60 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जी प्लस तीन मंजिला भवन का निर्माण भी अंतिम दौर में है.

इसके अलावा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन व गंगा आरती की राह सुगम बनाने की दिशा में राजघाट उस पार सूजाबाद शक्तिघाट से रामनगर किले तक 8.15 किलोमीटर फोरलेन सड़क निर्माण समेत इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए 2600 करोड़ रुपये खर्च की बात कैबिनेट बैठक के दौरान की गई थी. चर्चा है कि पीएम इसका शिलान्यास कर सकते हैं.

पुराने और पहचान खो रहे गंगा घाटों का भी कायाकल्प होगा

इसे कराने के लिए सामाजिक संस्था पीरामल फाउंडेशन पहले ही आगे आ चुकी है. इसका भी शिलान्यास हो सकता है. इस पर 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इन सात गंगा घाटों में तेलियानाघाट, प्रह्लादघाट, न्याय घाट, सक्का घाट, लाल घाट समेत सात घाट हैं. इसके अलावा मणिकर्णिका व हरिश्चंद्र घाट का भी कायाकल्प होना है. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा-एनएमसीजी) से हरी झंडी मिली तो इसका भी शिलान्यास हो सकता है. रूपा फाउंडेशन मणिकर्णिका घाट व जिंदल फाउंडेशन हरिश्चंद्र घाट का विकास सीएसआर फंड से करेगी.

कितनी योजनाओं पर चल रहा काम

जिले में इस समय 6054.35 करोड़ की लागत से 16 सड़कों-पुल, शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी 131 करोड़ की नौ परियोजनाओं, पुलिस वेलफेयर से जुड़ी 52.44 करोड़ की लागत वाली चार, 123.07 करोड़ की लागत से पेयजल, सीवरेज व कूड़ा निस्तारण से जुड़ीं तीन परियोजनाओं, वाराणसी स्मार्ट सिटी एंड अरबन डेवलपमेंट की 619.51 करोड़ की लागत वाली पांच परियोजनाओं, पर्यटन व संस्कृति की 1026.65 करोड़ लागत वाली आठ, रेलवे-एयरपोर्ट समेत अन्य 668.65 करोड़ की सात परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. इसमें से कई इस पूर्ण होने की स्थिति में हैं.

पीएम के आगमन को लेकर पार्टी ने भी तेज की तैयारियां

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिन के काशी प्रवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी तैयारियां तेज कर दीं हैं. तीन राज्यों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद उनके संसदीय क्षेत्र में उनके पहले आगमन को लेकर बीजेपी जबरदस्त तरीके से उनके स्वागत की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोरदार स्वागत के लिए हर बूथ की शक्ति लगाने का प्लान तैयार हुआ है. बरकी में आगामी 18 दिसंबर को होने वाली जनसभा को सफल बनाने का प्लान भी तैयार है.

यह भी पढ़ें : बनारस की गलियों में घूमेंगे पीएम मोदी, नगर निगम ने तैयार किया खास प्लॉन

यह भी पढ़ें : उत्तर में उतरेगा दक्षिण: बनारस में 17 दिसंबर से 'तमिल संगमम', आएंगे 1500 मेहमान

Last Updated :Dec 9, 2023, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.